देहरादून: उत्तराखंड में कोविड-19 के प्रकोप के बीच उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अपनी पहली परीक्षा कराने को तैयार है. सहायक लेखाकार पद पर लिखित परीक्षा कराने के लिए आयोग ने तिथि तय कर दी है. इसके लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं.
पंतनगर विश्वविद्यालय के लिए सहायक लेखाकार के 93 पदों पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अब परीक्षाएं कराने जा रहा है. आयोग ने इसके लिए 29 नवंबर की तिथि तय कर दी है. आपको बता दें कि कोविड-19 संक्रमण के बाद आयोग यह पहली लिखित परीक्षा कराने जा रहा है. परीक्षा के लिए आयोग ने नैनीताल में 14 और देहरादून में 13 परीक्षा केंद्र बनाए हैं.
संक्रमण के खतरे को देखते हुए विशेष एहतियात बरते जाने की भी तैयारी की गई है. इसमें पहली बार कांटेक्ट लैस सुरक्षा जांच के लिए हेड हेल्ड मेटल डिटेक्टर डिवाइस का उपयोग किया जाएगा. वहीं, परीक्षा में शामिल होने वाले कुल 8,327 अभ्यर्थियों के लिए सीटिंग प्लान में सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन का ध्यान रखा गया है. आयोग की तरफ से परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं.
पढ़ें- DG अशोक कुमार होंगे उत्तराखंड के अगले पुलिस महानिदेशक
अभ्यर्थी www.sssc.uk.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षार्थियों को डाउनलोड या प्रिंट किया गया प्रवेश पत्र दो फोटो और आईडी लेकर परीक्षा केंद्र में आना जरूरी रखा गया है.