ETV Bharat / state

पूर्व CM हरीश रावत से मिलने पहुंचे UKD नेता, बढ़ी सियासी हलचल - काशी सिंह ऐरी

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिलने के लिए उनके घर पर उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी और पुष्पेश त्रिपाठी समेत कुछ और नेता भी पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात का मकसद मौजूदा घटनाक्रम से जुड़ा हुआ है और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इन नेताओं से प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम और स्थितियों को लेकर बातचीत की है.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 10:57 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 6:28 AM IST

देहरादूनः उत्तराखंड की राजनीति में पिछले 24 घंटों में हरीश रावत ने जिस तरह से अपने बेबाक बयान रखे, उसके बाद हुई एक के बाद एक घटना ने प्रदेश की राजनीति को एक नया मोड दे दिया है. इसके अलावा प्रदेश की क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं की पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात एक नये राजनीतिक हलचल की ओर इशारा भी कर रही है. इसके बाद अब हरीश रावत के बदले तेवरों को लेकर उन पर सभी की निगाहें टिक गई है.

उत्तराखंड कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यह बात तो हरीश रावत के उस ट्वीट से साफ हो जाती है, जिसमें उन्होंने अपनी ही पार्टी संगठन और पार्टी के शीर्ष नेताओं पर कटाक्ष किए हैं. हरीश रावत के इस बदले हुए तेवरों को लेकर न केवल कांग्रेस पार्टी में बड़े नेताओं की नजर उन पर है, बल्कि भाजपा समेत तमाम दलों की भी निगाहें उनके आगामी रणनीति पर बनी हुई है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिलने के लिए उनके घर उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं का पहुंचना इस राजनीति को और भी गर्म कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः हरीश रावत के बागी सुर पर तीरथ ने कांग्रेस को घेरा, कहा- असंतुष्ट नेताओं के सहारे कैसे चुनाव जीतेगी पार्टी?

दरअसल खबर है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिलने के लिए उनके घर पर उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी और पुष्पेश त्रिपाठी समेत कुछ और नेता भी पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात का मकसद मौजूदा घटनाक्रम से जुड़ा हुआ है और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इन नेताओं से प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम और स्थितियों को लेकर बातचीत की है.

ये भी पढ़ेंः हरदा के बगावती तेवरों पर कैप्टन अमरिंदर का तीखा तंज, 'जो बोओगे वही काटोगे'

बता दें कि हरीश रावत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर संगठन और शीर्ष नेताओं पर चुनाव के समय में भी साथ न देने की पोस्ट कर है. यही नहीं उनके मीडिया सलाहकार ने तो प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर खुले रूप से कई आरोप लगाए और भाजपा के हाथों में पार्टी के कुछ नेताओं के फैसले और कांग्रेस को आगामी चुनाव में सत्ता से दूर रखने के लिए प्रयास किए जाने तक की बात कही है. पार्टी के भीतर इस तरह की गतिविधियों के बीच हरीश रावत का यूकेडी के नेताओं से मिलना एक नए समीकरण को जन्म दे रहा है.

देहरादूनः उत्तराखंड की राजनीति में पिछले 24 घंटों में हरीश रावत ने जिस तरह से अपने बेबाक बयान रखे, उसके बाद हुई एक के बाद एक घटना ने प्रदेश की राजनीति को एक नया मोड दे दिया है. इसके अलावा प्रदेश की क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं की पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात एक नये राजनीतिक हलचल की ओर इशारा भी कर रही है. इसके बाद अब हरीश रावत के बदले तेवरों को लेकर उन पर सभी की निगाहें टिक गई है.

उत्तराखंड कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यह बात तो हरीश रावत के उस ट्वीट से साफ हो जाती है, जिसमें उन्होंने अपनी ही पार्टी संगठन और पार्टी के शीर्ष नेताओं पर कटाक्ष किए हैं. हरीश रावत के इस बदले हुए तेवरों को लेकर न केवल कांग्रेस पार्टी में बड़े नेताओं की नजर उन पर है, बल्कि भाजपा समेत तमाम दलों की भी निगाहें उनके आगामी रणनीति पर बनी हुई है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिलने के लिए उनके घर उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं का पहुंचना इस राजनीति को और भी गर्म कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः हरीश रावत के बागी सुर पर तीरथ ने कांग्रेस को घेरा, कहा- असंतुष्ट नेताओं के सहारे कैसे चुनाव जीतेगी पार्टी?

दरअसल खबर है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिलने के लिए उनके घर पर उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी और पुष्पेश त्रिपाठी समेत कुछ और नेता भी पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात का मकसद मौजूदा घटनाक्रम से जुड़ा हुआ है और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इन नेताओं से प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम और स्थितियों को लेकर बातचीत की है.

ये भी पढ़ेंः हरदा के बगावती तेवरों पर कैप्टन अमरिंदर का तीखा तंज, 'जो बोओगे वही काटोगे'

बता दें कि हरीश रावत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर संगठन और शीर्ष नेताओं पर चुनाव के समय में भी साथ न देने की पोस्ट कर है. यही नहीं उनके मीडिया सलाहकार ने तो प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर खुले रूप से कई आरोप लगाए और भाजपा के हाथों में पार्टी के कुछ नेताओं के फैसले और कांग्रेस को आगामी चुनाव में सत्ता से दूर रखने के लिए प्रयास किए जाने तक की बात कही है. पार्टी के भीतर इस तरह की गतिविधियों के बीच हरीश रावत का यूकेडी के नेताओं से मिलना एक नए समीकरण को जन्म दे रहा है.

Last Updated : Dec 23, 2021, 6:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.