देहरादून: खानपुर से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के खिलाफ उत्तराखंड क्रांति दल डेमोक्रेटिक के कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वायरल वीडियो में चैंपियन द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी सरासर गलत है. उन्होंने सरकार से मांग की कि केवल निष्कासन ही नहीं है चैंपियन के खिलाफ राज्यद्रोह का मुकदमा किया जाना चाहिए.
बीजेपी से निलंबित हुए हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ कई संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में देहरादून में उत्तराखंड डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यकताओं ने चैंपियन के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया. चैम्पियन के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा कर गिरफ्तारी की मांग की है.
उत्तराखंड क्रांति दल डेमोक्रेटिक के अध्यक्ष सुशील कुमार ने कुंवर प्रणव चैंपियन का पुतला दहन करते हुए कहा कि राज्य निर्माण के लिए आंदोलनकारियों ने अपनी कुर्बानी दी. वहीं, दूसरी ओर प्रणव चैंपियन जनता द्वारा चुने गए नेता द्वारा उत्तराखंड के लिए अश्लील शब्द का प्रयोग कर रहे हैं. वीडियो में वह तमंचा लहराते हुए दिख रहे हैं. इसकी उत्तराखंड क्रांति दल डेमोक्रेटिक घोर निंदा करता है.
पढ़ेंः चैंपियन के पार्टी से निष्कासित होने पर विधायक कर्णवाल के छलके खुशी के आंसू
गौरतलब है कि इन दिनों विधायक चैंपियन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे शराब के नशे में अपने दोनों से हथियार लहरा रहे हैं. वीडियो में चैंपियन उत्तराखंड के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी आलाकमान ने चैंपियन को पार्टी से निष्कासित करने के लिए 10 दिन का नोटिस जारी किया है.