देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल ने पेयजल निगम के पूर्व एमडी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. यूकेडी के केंद्रीय संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार ने पेयजल निगम के पूर्व प्रबंध निदेशक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है. उनका कहना है कि सरकार अगर यूकेडी की इस मांग को अनसुना करती है तो हम न्यायालय की शरण लेंगे.
गुरुवार को प्रेस क्लब में यूकेडी के केंद्रीय संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार ने मीडिया से बातचीत करते हुए पेयजल निगम के पूर्व निदेशक भजन सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि यूकेडी प्रदेश भर में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चला रही है. ऐसे में यूकेडी प्रदेशभर के विभागों में एक-एक करके भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के मामलों को उजागर करती रहेगी.
पढ़ें- भारत-चीन सीमा पर तैनात 35 जवान कोरोना संक्रमित, इलाज जारी
सीबीआई जांच की मांग
त्रिवेंद्र पंवार ने कहा कि आज भी सेवानिवृत्ति के बाद पेयजल निगम के पूर्व एमडी भजन सिंह सलाहकार के पद पर बैठकर जांच को प्रभावित कर रहे हैं. त्रिवेंद्र पंवार ने उनकी अकूत संपत्ती और 2005-07 में की गई बाहरी नियुक्तियों की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. त्रिवेंद्र पंवार ने सरकार से उनका पासपोर्ट जब्त करने की मांग की है, ताकि वह देश से बाहर से बाहर न जा सके.
पढ़ें-इस महीने के अंत तक दून पहुंच सकते हैं कोच वसीम जाफर, खिलाड़ियों से होंगे रूबरू
त्रिवेंद्र पंवार ने कहा कि पेयजल निगम के पूर्व एमडी भजन सिंह ने एक साल में 50 के करीब हवाई यात्राएं की हैं, जो कि संदेह के घेरे में आती हैं. उन्होंने राज्य व देश के बाहर उनकी संपत्तियों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस की सरकार में जनता की मेहनत की कमाई की बंदरबांट की जा रही है. इसका ही नतीजा ये है कि अधिकारी मिली-भगत कर राज्य को कंगाल कर रहे हैं. उत्तराखंड क्रांति दल ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी राज्य विरोधी करतूतों के खिलाफ यूकेडी बड़ा आंदोलन करने जा रही है.