ETV Bharat / state

केजरीवाल के उत्तराखंड दौरे से पहले कांग्रेस का तंज, बोली- BJP की B टीम है 'आप' - बीजेपी की बी टीम आप

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल उत्तराखंड आ रहे हैं. इस दौरान वे कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. उनके इस दौरे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने निशाना साधा है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 4:16 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 5:19 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दूसरी बार मंगलवार 17 अगस्त को उत्तराखंड आ रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी. अरविंद केजरीवाल के दौरे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने निशाना साधा. उन्होंने आप को बीजेपी की बी टीम बताया है.

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि वे कल 17 अगस्त को उत्तराखंड आ रहे हैं. कल वह उत्तराखंडवासियों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहे हैं, जो मील का पत्थर साबित होगी. केजरीवाल के दौरे पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि आप भारतीय जनता पार्टी की बी टीम हैं. केजरीवाल उत्तराखंड के प्रति जितना प्रेम दिखा रहे हैं, क्या उन्होंने यह प्रेम उस वक्त भी दिखाया जब वह दिल्ली में टिकट बांट रहे थे.

पढ़ें- 'सोशल मीडिया के दो कलाकार लालू और केजरीवाल, एक के दिन गए, दूसरे के जाने वाले हैं'

उन्होंने कहा कि दिल्ली में चुनावों के वक्त उन्होंने उत्तराखंड मूल के किसी व्यक्ति को टिकट देना मुनासिब नहीं समझा. अब जबकि चुनाव नजदीक है तो केजरीवाल भाजपा की बी टीम बनकर राज्य में कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

गणेश गोदियाल कहा कि केजरीवाल उत्तराखंड से प्रेम नहीं बल्कि दिखावा कर रहे हैं. घोषणाएं करके भाजपा की बी टीम के रूप में कार्य कर रहे हैं. बता दें कि केजरीवाल ने पहले उत्तराखंड दौरे के दौरान सत्ता में आने पर प्रदेश की जनता को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी. उनकी इस घोषणा के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई थी. एक बार फिर अपने दूसरे दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल प्रदेश की जनता के समक्ष एक और बड़ी घोषणा कल करने जा रहे हैं.

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दूसरी बार मंगलवार 17 अगस्त को उत्तराखंड आ रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी. अरविंद केजरीवाल के दौरे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने निशाना साधा. उन्होंने आप को बीजेपी की बी टीम बताया है.

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि वे कल 17 अगस्त को उत्तराखंड आ रहे हैं. कल वह उत्तराखंडवासियों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहे हैं, जो मील का पत्थर साबित होगी. केजरीवाल के दौरे पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि आप भारतीय जनता पार्टी की बी टीम हैं. केजरीवाल उत्तराखंड के प्रति जितना प्रेम दिखा रहे हैं, क्या उन्होंने यह प्रेम उस वक्त भी दिखाया जब वह दिल्ली में टिकट बांट रहे थे.

पढ़ें- 'सोशल मीडिया के दो कलाकार लालू और केजरीवाल, एक के दिन गए, दूसरे के जाने वाले हैं'

उन्होंने कहा कि दिल्ली में चुनावों के वक्त उन्होंने उत्तराखंड मूल के किसी व्यक्ति को टिकट देना मुनासिब नहीं समझा. अब जबकि चुनाव नजदीक है तो केजरीवाल भाजपा की बी टीम बनकर राज्य में कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

गणेश गोदियाल कहा कि केजरीवाल उत्तराखंड से प्रेम नहीं बल्कि दिखावा कर रहे हैं. घोषणाएं करके भाजपा की बी टीम के रूप में कार्य कर रहे हैं. बता दें कि केजरीवाल ने पहले उत्तराखंड दौरे के दौरान सत्ता में आने पर प्रदेश की जनता को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी. उनकी इस घोषणा के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई थी. एक बार फिर अपने दूसरे दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल प्रदेश की जनता के समक्ष एक और बड़ी घोषणा कल करने जा रहे हैं.

Last Updated : Aug 16, 2021, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.