देहरादून: कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए लगाए गये लॉकडाउन के बीच सरकार की तरफ से लोगों तक हर संभव मदद पहुंचायी जा रही है. केंद्र सरकार की तरफ से उज्जवला गैस कनेक्शन के लाभार्थियों को अगले 3 महीने तक मुफ्त में गैस सिलेंडर मुहैया कराने का दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं.
वहीं, उज्जवला गैस कनेक्शन के लाभार्थियों का मोबाइल नंबर गैस एजेंसी में रजिस्टर न होने पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा. अगले 3 महीने यानी जून तक मुफ्त में गैस सिलेंडर लेने के लिए उपभोगताओं का मोबाइल नंबर गैस एजेंसी में रजिस्टर होना जरूरी है. ऐसे में अगर आपका मोबाइल नंबर गैस एजेंसी में रजिस्टर नहीं है तो आपको अपना नंबर जल्द ही रजिस्टर कराना होगा.
पढ़ें: कोरोना वायरस: उत्तराखंड में 3 और लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मरीजों की संख्या पहुंची 10
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने उज्जवला गैस कनेक्शन के लाभार्थियों को अगले 3 महीने तक मुफ्त में गैस सिलेंडर मुहैया कराने का दिशा-निर्देश जारी किया है. जिसके तहत आगामी 5 अप्रैल को सरकार सभी रजिस्टर्ड प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के खाते में गैस सिलेंडर खरीदने के लिए पैसे ट्रांसफर करेगी.
उत्तराखंड एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उज्जवला योजना के उन्हीं उपभोक्ताओं को अगले 3 महीनों तक मुफ्त सिलेंडर मिल पाएगा, जिनके मोबाइल नंबर संबंधित गैस एजेंसी में रजिस्टर्ड है. इसके तहत ऐसे सभी उपभोक्ताओं के खाते में 5 अप्रैल को पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे.
उत्तराखंड एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन लाल ने बताया कि तेल कंपनियों द्वारा एसएमएस के जरिए लाभार्थियों को इसकी जानकारी दी जाएगी. इसके बाद लाभार्थी अपना एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं. वहीं, एक सिलेंडर बुक करने के बाद आप 15 दिन के अंतराल में ही दूसरा सिलेंडर बुक करा सकेंगे.