देहरादून: उधम सिंह नगर के काशीपुर में साल 2017 में एक बड़े लूडकांड को अंजाम देने वाले एक इनामी कुख्यात को उत्तराखंड एसटीएफ ने हिमाचल के पांवटा से गिरफ्तार किया है. शातिर प्रवीश उर्फ लल्ला पिछले तीन साल से वारादात को अंजान देकर फरार चल रहा था. वहीं, इनामी अभियुक्त प्रवीश के खिलाफ संगीन अपराधों में कई मुकदमे दर्ज हैं.
जानकारी के मुताबिक, उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर की मानव विहार कॉलोनी में 6 जून 2017 को सुमित जैन के मकान में घुसकर 8 हथियारबंद बदमाशों ने परिवार को बंधक बना लिया था. जिसके बाद बदमाशों ने सोने के जेवर व अन्य सामान की जमकर लूटपाट घटना को अंजाम दिया.
पढ़ें- जीजा ने साली के साथ किया दुष्कर्म, फिर वीडियो बनाकर रोज लूटता रहा अस्मत
हालांकि, पुलिस ने इस घटना में शामिल छह आरोपियों को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार कर लिया था. जबकि, इस मामले में दो अपराधी प्रवीश उर्फ लल्ला और एक अन्य अपराधी लंबे समय से फरार चल रहे थे. पहचान छिपाकर पुलिस को चकमा दे रहा था लल्ला उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक, तीन साल से फरार चल रहा इनामी अपराधी प्रवीश उर्फ लल्ला लगातार पुलिस के चकमा देकर अलग-अलग स्थान में नाम बदलकर रह रहा था. ऐसे में एक बार फिर इनामी अपराधियों की धरपकड़ के दौरान फरार अभियुक्त की हिमाचल के सिरमौर जिले में होने की सूचना मिली. ऐसे में उत्तराखंड एसटीएफ ने गुरुवार को सूचना के आधार पर लल्ला को गिरफ्तार कर लिया.