ETV Bharat / state

हेली सेवाओं में टिकटों की कालाबाजारी पर यूकाडा सख्त, स्पेशल सेल गठित

बीते 9 अक्टूबर से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं शुरू हो गई हैं. हेली टिकटों में कालाबाजारी रोकने के लिए इस बार 70 फीसदी ऑनलाइन और 30 फीसदी ऑफलाइन टिकट बुक किए जा रहे हैं. साथ ही स्पेशल सेल भी गठित की गई है.

dehradun news
हेली सेवा
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 3:33 PM IST

देहरादूनः कोरोना महामारी के बीच राज्य सरकार ने बीते 9 अक्टूबर से केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हेली सेवाएं शुरू कर दी हैं. जिससे बाबा केदार की यात्रा पर आने वाले यात्रियों को सहूलियत मिल सके. इस बार हेली सेवाओं में होने वाली टिकटों की कालाबाजारी को रोकने के लिए स्पेशल सेल भी बनाई गई है. साथ ही टिकटों की बुकिंग का 70 फीसदी ऑनलाइन और 30 फीसदी ऑफलाइन बुक किए जाने का प्रावधान भी किया गया है. जिससे अमूमन होने वाले टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लगाया जा सके.

गौर हो कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का असर इस बार चारधाम यात्रा पर भी पड़ा है. चारधाम के कपाट तो तय समय पर खोले गए थे, लेकिन अन्य राज्यों से चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बीते 25 जुलाई से विधिवत रूप से सशर्त शुरू की गई थी. उस दौरान केदारनाथ धाम की यात्रा पर वाले तीर्थ यात्रियों के लिए हवाई सेवाएं शुरू नहीं की गई थी. अब बीते 9 अक्टूबर से केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए हेली सेवा शुरू कर दी गई है. ऐसे में रोजाना करीब 800 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर सकते हैं.

जानकारी देते यूकाडा के सीईओ आशीष चौहान.

ये भी पढ़ेंः हेली सेवा शुरू होने से केदारनाथ धाम में बढ़ी यात्रियों की भीड़

उत्तराखंड में हेली सेवा शुरू होने के साथ ही राज्य सरकार ने टिकटों की कालाबाजारी को लेकर सख्ती शुरू कर दी है. उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग (यूकाडा) की ओर से इस बार टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए स्पेशल सेल बनाई है. यूकाडा के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि 70 प्रतिशत टिकट ऑनलाइन और 30 प्रतिशत टिकट ऑफलाइन बुक किए जा रहे हैं.

देहरादूनः कोरोना महामारी के बीच राज्य सरकार ने बीते 9 अक्टूबर से केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हेली सेवाएं शुरू कर दी हैं. जिससे बाबा केदार की यात्रा पर आने वाले यात्रियों को सहूलियत मिल सके. इस बार हेली सेवाओं में होने वाली टिकटों की कालाबाजारी को रोकने के लिए स्पेशल सेल भी बनाई गई है. साथ ही टिकटों की बुकिंग का 70 फीसदी ऑनलाइन और 30 फीसदी ऑफलाइन बुक किए जाने का प्रावधान भी किया गया है. जिससे अमूमन होने वाले टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लगाया जा सके.

गौर हो कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का असर इस बार चारधाम यात्रा पर भी पड़ा है. चारधाम के कपाट तो तय समय पर खोले गए थे, लेकिन अन्य राज्यों से चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बीते 25 जुलाई से विधिवत रूप से सशर्त शुरू की गई थी. उस दौरान केदारनाथ धाम की यात्रा पर वाले तीर्थ यात्रियों के लिए हवाई सेवाएं शुरू नहीं की गई थी. अब बीते 9 अक्टूबर से केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए हेली सेवा शुरू कर दी गई है. ऐसे में रोजाना करीब 800 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर सकते हैं.

जानकारी देते यूकाडा के सीईओ आशीष चौहान.

ये भी पढ़ेंः हेली सेवा शुरू होने से केदारनाथ धाम में बढ़ी यात्रियों की भीड़

उत्तराखंड में हेली सेवा शुरू होने के साथ ही राज्य सरकार ने टिकटों की कालाबाजारी को लेकर सख्ती शुरू कर दी है. उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग (यूकाडा) की ओर से इस बार टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए स्पेशल सेल बनाई है. यूकाडा के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि 70 प्रतिशत टिकट ऑनलाइन और 30 प्रतिशत टिकट ऑफलाइन बुक किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.