ऋषिकेश: चीला पावर हाउस के शक्ति नहर में दिल्ली के दो युवकों के डूबने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि दिल्ली नजफगढ़ से चार लड़के यहां घूमने आए आए थे, जिनमें से दो लड़कों का अचानक पैर फिसल गया और वे गंगा में डूब गए. आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल ही एसडीआरएफ को सचना दी. एसडीआरएफ ने देर शाम तक दोनों को गंगा में ढूंढा. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका.
एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से उपनिरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि देर शाम एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई कि दो लड़के चीला पावर हाउस में डूब गए हैं, जिनकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है. उपनिरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि सूचना मिलते ही राफ्ट व आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल ही मौके पर पहुंचे.
पढ़ें- बेरीनाग में गहनों की सफाई करने के बहाने 'सोना साफ', दो आरोपी पकड़े
एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. कल सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा. गंगा में लापता लड़कों के नाम पंकज (25) पुत्र अनूप सिंह (निवासी, द्वारिका दिल्ली) और प्रमोद (25) पुत्र विनोद (नजफगढ़, दिल्ली) हैं.