विकासनगर: तहसील विकासनगर क्षेत्र डाकपत्थर से सटे हिमाचल प्रदेश के ग्राम खोदरी माजरी के निकट टोंस नदी में नहाने उतरे तीन युवक डूब गए. जिसमें से दो युवकों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक को बचा लिया गया. हिमाचल पुलिस ने दोनों युवकों के शव को रेस्क्यू किया और घटना की सूचना परिजनों को दी.
गौर हो कि टोंस नदी में तीन युवक नहाने उतरे थे. इसी बीच तीनों युवक नदी की तेज धारा में बहने लगे, देखते ही दिखते दोनों नहीं में डूब गए. जबकि एक युवक को ग्रामीणों ने डूबने से बचा लिया गया. घटना में मनीष (16) पुत्र सुरेश चमोली निवासी दिनकर विहार व हार्दिक (16) पुत्र शेर सिंह तोमर निवासी ग्राम लक्ष्य हाल निवासी दिनकर विहार विकासनगर की डूबने से मौत हो गई.
पढ़ें-गाजियाबाद से ऋषिकेश घूमने आया था दल, गंगा में डूबने से दो की मौत
जबकि उनका तीसरा साथी अरुण सिंह निवासी दिनकर विहार सुरक्षित है. सूचना पर मौके पर पहुंची हिमाचल पुलिस ने रेस्क्यू कर शवों को नदी से निकाला और घटना की सूचना परिजनों को दी. वहीं पुलिस ने दोनों युवकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.