विकासनगरः हिमाचल प्रदेश के पावंटा साहिब क्षेत्र से एक लड़की को बहला फुसलाकर भगाने वाले समुदाय विशेष के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. ये युवक लड़की को अपने साथ भगाकर चकराता के कोटी कनासर पहुंचे थे. जहां पर ग्रामीणों ने शक के आधार पर युवकों को पकड़ लिया और राजस्व पुलिस के हवाले कर दिया. अब उन्हें कालसी लाया गया है. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के पावंटा साहिब में शाहरुख पुत्र इदरीश निवासी आलमपुर, मिर्जापुर सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) और शौकीन पुत्र दिलशाद निवासी ढकरानी, विकासनगर (देहरादून) सैलून का काम करते हैं. सैलून की वजह से हिमाचल प्रदेश के शिलाई की 16 साल की हिंदू लड़की की उनकी जान पहचान हो गई थी. इसके बाद लड़की को बहला फुसलाकर दोनों युवक चकराता के कोटी कनासर पहुंच गए. जहां पर वो एक होटल में रूम की तलाश कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंः पुरोला में बाहरी अराजक तत्वों के खिलाफ व्यापारियों का जबरदस्त प्रदर्शन, नाबालिग को भगाने से जुड़ा मामला
स्थानीय लोगों को शक होने पर राजस्व पुलिस को सूचना दे दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को मामला संदिग्ध लगा. जिसके बाद लड़की और दोनों युवकों को देर रात कालसी तहसील लाया गया. जहां पर क्षेत्रीय पटवारी गुलशन हैदर ने शाहरुख और शौकीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. राजस्व पुलिस थाना मशक की मानें तो युवकों के खिलाफ धारा 363/366 आईपीसी और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों के मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया गया. जहां से आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
वहीं, कालसी एसडीएम वरुणा अग्रवाल ने बताया कि रात के समय थाना चकराता से सूचना मिली थी कि एक नाबालिग लड़की और दो युवक घूम रहे थे. जो होटल में कमरा लेने की कोशिश कर रहे थे. ग्रामीणों ने शक के आधार पर पटवारी को तहरीर दी. जिसके बाद पटवारी मौके पर गए. जहां पूछताछ में पता चला कि लड़की नाबालिग है और दो लड़कों के साथ हिमाचल से आई हुई है. उसके बाद उन्हें कालसी लाया गया. युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.