देहरादून: राजधानी के सहस्त्रधारा के शेरा गांव स्थित आश्रम के बाबा और अध्यक्ष पर दो महिलाओं ने 23 अगस्त को आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. महिलाओं का आरोप है कि आश्रम के बाबा और अध्यक्ष ने उनके साथ दुष्कर्म कर उन्हें प्रताड़ित किया है.
दरअसल, यह दोनों महिलाएं साल 2013 से परमधाम न्यास मुख्यालय वलीदपुर दौराला मेरठ संचालक चंद्रमोहन महाराज के मिशन से जुड़ी थीं. उसमें से एक महिला परमधाम न्यास में महानिरीक्षक के पद पर कार्यरत थी.
यह भी पढ़ें: जुलाई 2017 में आखिरी बार मसूरी आये थे अरुण जेटली, जुड़ी है यहां से खास यादें
जानें क्या था मामला...
बता दें कि संचालक ने पीड़िता की शादी 18 जून 2018 को कराई थी और महाराज का आश्रम व निवास ग्राम शेरा सहस्त्रधारा में ही है. यहीं पर मिशन से जुड़ी महिलाओं की मीटिंग भी बुलाई जाती है. पीड़िता 22 जून 2018 की महिला मीटिंग में शामिल होने के लिए ग्राम शेरा सहस्त्रधारा के आश्रम में गई थी.
इस दौरान दिन में मीटिंग होने के बाद रात को पीड़िता आश्रम के टीन शेड में सो रही थी. रात करीब 12 बजे आश्रम में अध्यक्ष की पत्नी और आश्रम के श्रीमंत की पत्नी ने पीड़िता को जरूरी काम होने का बहाना देकर महाराज के कमरे में जाने को बोला.
यह भी पढ़ें: वीडियोः देखें कैसे गुलदार ने कुत्ते को बनाया शिकार, लोगों ने की पिंजड़ा लगाने की मांग
पीड़िता के कमरे में जाने पर महाराज और कुलदीप दोनों ही वहां मौजूद मिले. इस दौरान दोनों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर किसी को न बताने और जान से मारने की धमकी दी.
एक माह बीत जाने पर दोनों पीड़िता ने आश्रम के बाबा और अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
इस मामले में एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही थाना राजपुर पुलिस को निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं.