विकासनगर: कुल्हाल चौकी क्षेत्र में पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गश्त के दौरान गिरफ्तार किया है. दोनों तस्करों के पास से पुलिस ने 13.83 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें- संस्कृति विभाग की निदेशक का शिकायती पत्र वायरल, विभागीय सचिव जावलकर पर लगाए उत्पीड़न के आरोप
कुल्हाल चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान गिरफ्तार किए गए स्मैक तस्करों के पास से 6.97 ग्राम व 6.86 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है. स्मैक तस्कर कॉलेज में पढ़ने वाले लड़कों और राह चलते व्यक्तियों को इसे बेचने के लिए जा रहे थे. बरामद स्मैक की कीमत करीब 60 हजार रुपये बताई जा रही है.