ETV Bharat / state

लंदन के निकाय चुनाव में किस्मत आजमा रहे उत्तराखंड के दो लाल, कल है मतदान - टिहरी के घनसाली ब्लॉक के जयप्रकाश जोशी

लंदन में हो रहे निकाय चुनाव में उत्तराखंड के दो युवा भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

लंदन में निकाय चुनाव के लिए मतदान कल
लंदन में निकाय चुनाव के लिए मतदान कल
author img

By

Published : May 5, 2021, 5:08 PM IST

Updated : May 5, 2021, 5:21 PM IST

देहरादून: 6 मई को लंदन के डर्बी में होने वाले निकाय चुनाव के लिए उत्तराखंड के दो युवाओं ने भी दावेदारी पेश की है. टिहरी के घनसाली ब्लॉक के जयप्रकाश जोशी डर्बी शहर के सिनफिन एंड ओसमसटॉन वॉर्ड और अल्मोड़ा के गौरव पांडे मैकवर्थ एंड मॉर्ले वॉर्ड से कंजर्वेटिव पार्टी के लिए काउंसलर पद के उम्मीदवार हैं. दोनों युवा उत्तराखंड क्रांतिदल प्रवासी मोर्चा के सक्रिय सदस्य हैं. पिछले चार साल से ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी जुड़े हुए हैं. कंजर्वेटिव ब्रिटेन की सत्तारूढ़ पार्टी है और निकाय चुनाव में उसकी स्थिति मजबूत बताई जा रही है.

london-derby-local-body-election-2021
अपने समर्थक के साथ जय प्रकाश.

निकाय चुनाव में जयप्रकाश जोशी का मुकाबला डर्बी लेबर पार्टी के प्रमुख के साथ है. सिनफिन एंड ओसमसटॉन वॉर्ड की सीट पर कुल चार प्रत्याशी हैं. जबकि गौरव पांडे का मुकाबला डर्बी के पूर्व मेयर के साथ है.

london-derby-local-body-election-2021
गौरव पांडे मैकवर्थ एंड मॉर्ले वॉर्ड से उम्मीदवार.

टिहरी जिले के घनसाली के चाणी वासु गांव के रहने वाले जय प्रकाश जोशी पिछले 17 साल से ब्रिटेन में हैं. जय प्रकाश जोशी ने स्वामी रामतीर्थ कैंपस पुरानी टिहरी से स्नातक और डर्बी कॉलेज ब्रूमफील्ड हॉल से हार्टीकल्चर में डिप्लोमा हासिल किया है. हालांकि, ब्रिटेन पहुंचने के बाद जय प्रकाश ने सबसे पहले रेस्टोरेंट में काम किया था. इसके बाद पिछले 11 साल से एक निजी कंपनी में क्वॉलिटी ऑडिटर भी रह चुके हैं और जय प्रकाश का यह चौथा काउंसलर चुनाव है.

london-derby-local-body-election-2021
जय प्रकाश रेस्टोरेंट में भी कर चुके हैं काम.

पढ़ें: REALITY CHECK: मरीज से बोले CMO- पहले सीएम कर लें उद्घाटन फिर करेंगे भर्ती

डर्बी शहर के उनके वार्डों की वोटर संख्या करीब 15-15 हजार तक है. ब्रिटेन में काउंटी में हर वॉर्ड में तीन काउंसलर होते हैं, जिनका कार्यकाल चार साल होता है. अल्मोड़ा जिले के रहने वाले गौरव पांडेय साल 2005 में ब्रिटेन आए थे. गौरव ने केवी उधमपुर से 12वीं और आईएचएम लखनऊ से होटल मैनेजमेंट के साथ ही चेल्सिया से स्नातक की पढ़ाई की है.

देहरादून: 6 मई को लंदन के डर्बी में होने वाले निकाय चुनाव के लिए उत्तराखंड के दो युवाओं ने भी दावेदारी पेश की है. टिहरी के घनसाली ब्लॉक के जयप्रकाश जोशी डर्बी शहर के सिनफिन एंड ओसमसटॉन वॉर्ड और अल्मोड़ा के गौरव पांडे मैकवर्थ एंड मॉर्ले वॉर्ड से कंजर्वेटिव पार्टी के लिए काउंसलर पद के उम्मीदवार हैं. दोनों युवा उत्तराखंड क्रांतिदल प्रवासी मोर्चा के सक्रिय सदस्य हैं. पिछले चार साल से ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी जुड़े हुए हैं. कंजर्वेटिव ब्रिटेन की सत्तारूढ़ पार्टी है और निकाय चुनाव में उसकी स्थिति मजबूत बताई जा रही है.

london-derby-local-body-election-2021
अपने समर्थक के साथ जय प्रकाश.

निकाय चुनाव में जयप्रकाश जोशी का मुकाबला डर्बी लेबर पार्टी के प्रमुख के साथ है. सिनफिन एंड ओसमसटॉन वॉर्ड की सीट पर कुल चार प्रत्याशी हैं. जबकि गौरव पांडे का मुकाबला डर्बी के पूर्व मेयर के साथ है.

london-derby-local-body-election-2021
गौरव पांडे मैकवर्थ एंड मॉर्ले वॉर्ड से उम्मीदवार.

टिहरी जिले के घनसाली के चाणी वासु गांव के रहने वाले जय प्रकाश जोशी पिछले 17 साल से ब्रिटेन में हैं. जय प्रकाश जोशी ने स्वामी रामतीर्थ कैंपस पुरानी टिहरी से स्नातक और डर्बी कॉलेज ब्रूमफील्ड हॉल से हार्टीकल्चर में डिप्लोमा हासिल किया है. हालांकि, ब्रिटेन पहुंचने के बाद जय प्रकाश ने सबसे पहले रेस्टोरेंट में काम किया था. इसके बाद पिछले 11 साल से एक निजी कंपनी में क्वॉलिटी ऑडिटर भी रह चुके हैं और जय प्रकाश का यह चौथा काउंसलर चुनाव है.

london-derby-local-body-election-2021
जय प्रकाश रेस्टोरेंट में भी कर चुके हैं काम.

पढ़ें: REALITY CHECK: मरीज से बोले CMO- पहले सीएम कर लें उद्घाटन फिर करेंगे भर्ती

डर्बी शहर के उनके वार्डों की वोटर संख्या करीब 15-15 हजार तक है. ब्रिटेन में काउंटी में हर वॉर्ड में तीन काउंसलर होते हैं, जिनका कार्यकाल चार साल होता है. अल्मोड़ा जिले के रहने वाले गौरव पांडेय साल 2005 में ब्रिटेन आए थे. गौरव ने केवी उधमपुर से 12वीं और आईएचएम लखनऊ से होटल मैनेजमेंट के साथ ही चेल्सिया से स्नातक की पढ़ाई की है.

Last Updated : May 5, 2021, 5:21 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.