ऋषिकेशः कोरोना की दूसरी लहर के बीच उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. ऋषिकेश से सटे टिहरी जिले के मुनिकीरेती थाने में दो पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने से थाने को बंद कर दिया गया है. मौजूदा वक्त में थाने का कामकाज सड़क किनारे चल रहा है.
मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक कोरोना महामारी को देखते हुए पुलिसकर्मियों की टेस्टिंग कराई गई थी. यह सब थाने की एक महिला पुलिसकर्मी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद टेस्टिंग कराई गई. इस दौरान एक अन्य पुलिसकर्मी की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. एहतियात के तौर पर थाने के कार्यालय को मंगलवार को बंद कर दिया गया. फरियादियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए थाने के ठीक बाहर बैठकर कामकाज को निपटाया गया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में मंगलवार को मिले 3012 नए मरीज, 27 लोगों की मौत
थानाध्यक्ष आरके सकलानी ने बताया कि कंप्यूटर रूम को फिलहाल सील किया गया है. कार्यालय को भी एक दिन के लिए एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है. पूरे थाने को सैनिटाइज किया जा रहा है. संक्रमण को लेकर किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए एक बार फिर जांच कराई जाएगी. फिलहाल कंप्यूटर रूम को एक दिन के लिए बंद रखा गया है.