देहरादून: थाना बंसत विहार में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. जिसमे विदेश भेजने के नाम पर प्रोपर्टी डीलर सहित दो लोगो से लाखों रुपए ठग लिए गए. पीड़ितों की तहरीर के आधार पर कल रात को एक ही परिवार के छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया. वहीं, जांच के दौरान जानकारी मिली है कि आरोपियों ने कई लोगों के साथ ठगी करके लाखों रुपय ठग रखे हैं.
17 जनवरी को धर्म वीर सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि करीब 1 साल पहले हनी होलीडे टूर एंड ट्रेवल्स के मालिक वरुण और उसके परिवार वालों ने यूएसए भेजने के लिए अलग-अलग तारीखों में 17 लाख रुपये दिए, लेकिन वीजा नहीं लगा. धर्मवीर ने परेशान होकर परिवार से अपने रुपए वापस करने की बात कही, लेकिन आरोपी रुपए लौटाने को लेकर टालमटोल करता रहा. दिसंबर में धर्मवीर सहित अन्य लोगों ने देखा कि आरोपी का कार्यालय बंद हो चुका है. वहीं, भवन मालिक ने बताया कि आरोपी ने ऑफिस खाली कर दिया है.
ये भी पढ़े: देहरादून: स्मार्ट होगा पलटन बाजार, 13 करोड़ 10 लाख रुपए योजनाओं का शिलान्यास
थाना बंसत विहार प्रभारी नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के अनुसार मुख्य आरोपी वरुण सहित परिवार के छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं,आरोपी के परिवार ने कैंट क्षेत्र निवासी लवप्रीत से कनाडा भेजने के नाम पर 8 लाख रुपए ठगे हैं. कई अन्य लोगों ने भी इसकी शिकायत की है. इन्हें भी जांच में शामिल किया जाएगा.