ETV Bharat / state

मसूरी-दून मार्ग पर बोलेरो पैराफिट से टकराई, दो घायल - देहरादून-मसूरी हाईवे

मसूरी से देहरादून जा रही बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पैराफिट से जा टकरा गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए देहरादून अस्पताल भेजा गया.

बोलेरो पैराफिट से टकराई
बोलेरो पैराफिट से टकराई
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 8:59 PM IST

मसूरी: देहरादून-मसूरी हाईवे पर रविवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पैराफिट से जा टकराई, हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनको पुलिस ने स्थानियों की मदद से इलाज के लिए देहरादून के निजी अस्पताल भिजवाया.

बताया जा रहा है कि बोलेरो कार मसूरी से देहरादून जा रही थी. इसी दौरान सेल्फी प्वाइंट के पास अचानक बोलेरो अनियंत्रित होकर पैराफिट से जा टकराई. गनीमत यह रही कि कार पैराफिट से टकराने के बाद अटक गई, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

ये भी पढ़ें: मसूरी: जाम के झाम से पर्यटक बेहाल, प्रशासन पर उठाए सवाल

पुलिस ने बताया कि मसूरी-देहरादून हाईवे पर सेल्फी प्वाइंट के पास एक बोलेरो कार (यूके 07 डी डब्लू 9095) अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा कर सड़क पर पलट गई. वाहन में 6 लोग सवार थे. जिसमें एक युवक और युवती दीप्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीयों की मदद से दोनों को निजी वाहन से उपचार के लिए देहरादून अस्पताल भिजवाया. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर यातायात सुचारू किया. वहीं, घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया.

मसूरी: देहरादून-मसूरी हाईवे पर रविवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पैराफिट से जा टकराई, हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनको पुलिस ने स्थानियों की मदद से इलाज के लिए देहरादून के निजी अस्पताल भिजवाया.

बताया जा रहा है कि बोलेरो कार मसूरी से देहरादून जा रही थी. इसी दौरान सेल्फी प्वाइंट के पास अचानक बोलेरो अनियंत्रित होकर पैराफिट से जा टकराई. गनीमत यह रही कि कार पैराफिट से टकराने के बाद अटक गई, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

ये भी पढ़ें: मसूरी: जाम के झाम से पर्यटक बेहाल, प्रशासन पर उठाए सवाल

पुलिस ने बताया कि मसूरी-देहरादून हाईवे पर सेल्फी प्वाइंट के पास एक बोलेरो कार (यूके 07 डी डब्लू 9095) अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा कर सड़क पर पलट गई. वाहन में 6 लोग सवार थे. जिसमें एक युवक और युवती दीप्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीयों की मदद से दोनों को निजी वाहन से उपचार के लिए देहरादून अस्पताल भिजवाया. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर यातायात सुचारू किया. वहीं, घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.