विकासनगर: जौनसार बावर के विकासनगर-यमुनोत्री हाईवे के हथियारी के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर यमुना नदी में जा गिरा. घटना में वाहन चालक और एक अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को विकासनगर CHC अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
विकासनगर-यमुनोत्री हाईवे पर जूडो से आगे हथियारी के पास सेब से लदा एक पिकअप वाहन उत्तरकाशी से विकासनगर की ओर आ रहा था. हथियारी के पास वाहन अनियंत्रित होकर यमुना नदी में जा गिरा. घटना में वाहन सवार एक व्यक्ति वाहन से छिटक गया और दूसरा वाहन के साथ नदी में जा गिरा. राहगीरों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर युवक को नदी से बाहर निकाला. जिसके बाद दोनों घायलों को CHC अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट पार्क में ग्रासलैंड के आसपास है बाघों का सबसे ज्यादा घनत्व
वहीं, एसएसआई रामनरेश शर्मा ने बताया कि राहगीरों ने एक वाहन यमुना नदी में गिरने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. हालांकि दोनों घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है.