ETV Bharat / state

तेज रफ्तार लोडर ने नाना और 8 साल की बच्ची को रौंदा, दोनों की उपचार के दौरान मौत - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

देहरादून के झाझरा में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों एक 8 साल की मासूम बच्ची भी है. घटना मंगलवार 23 मई देर रात की बताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 24, 2023, 2:07 PM IST

देहरादून: प्रेम नगर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां सड़क पार कर रहे बुजुर्ग नाना और मासूम नातिन को लोडर ने कुचल दिया. दोनों को गंभीर हालत में पास के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यूपी के बिजनौर जिले की रहने वाले 60 साल के अमर सिंह देहरादून के झाझरा में रहते हैं. इन दिनों स्कूलों की छुट्टियों की वजह से अमर सिंह की बेटी और उनकी 8 साल की नातिन आरुषि भी उनके पास ही आ रखी हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार 23 मई की रात को अमर सिंह और उसकी नातिन आरुषि घर से कुछ सामान लेने के लिए निकले थे. तभी झाझरा में सड़क पार करते समय लोडर ने उन्हें कुचल दिया.
पढ़ें- विकासनगर में दिनदहाड़े बुजुर्ग से 5 लाख रुपए की लूट, कानून व्यवस्था पर फिर उठे सवाल

बताया जा रहा है कि लोडर प्रेम नगर की तरफ से काफी तेज रफ्तार से आ रहा था. इस घटना के बाद लोडर चालक मौके से फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर दोनों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

थाना प्रेमनगर प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. अज्ञात लोडर और उसके ड्राइवर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. मृतकों के परिजनों ने इस मामले में अभीतक कोई तहरीर नहीं दी है. तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून: प्रेम नगर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां सड़क पार कर रहे बुजुर्ग नाना और मासूम नातिन को लोडर ने कुचल दिया. दोनों को गंभीर हालत में पास के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यूपी के बिजनौर जिले की रहने वाले 60 साल के अमर सिंह देहरादून के झाझरा में रहते हैं. इन दिनों स्कूलों की छुट्टियों की वजह से अमर सिंह की बेटी और उनकी 8 साल की नातिन आरुषि भी उनके पास ही आ रखी हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार 23 मई की रात को अमर सिंह और उसकी नातिन आरुषि घर से कुछ सामान लेने के लिए निकले थे. तभी झाझरा में सड़क पार करते समय लोडर ने उन्हें कुचल दिया.
पढ़ें- विकासनगर में दिनदहाड़े बुजुर्ग से 5 लाख रुपए की लूट, कानून व्यवस्था पर फिर उठे सवाल

बताया जा रहा है कि लोडर प्रेम नगर की तरफ से काफी तेज रफ्तार से आ रहा था. इस घटना के बाद लोडर चालक मौके से फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर दोनों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

थाना प्रेमनगर प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. अज्ञात लोडर और उसके ड्राइवर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. मृतकों के परिजनों ने इस मामले में अभीतक कोई तहरीर नहीं दी है. तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.