विकासनगर: विकासनगर के साहिया कृषि मंडी में दो अपरिचित लोगों के आने से हड़कंप मच गया. कोरोना संक्रमित होने के शक पर मंडी के सदस्यों ने इसकी सूचना राजस्व पटवारी को दी. जिसके बाद दोनों व्यक्तियों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में परीक्षण के लिए भेजा गया. जहां से डॉक्टरों ने उन्हें होम क्वारंटाइन के निर्देश दिए.
विकासनगर के साहिया कृषि मंडी में मटर की खरीदारी करने पहुंचे दो लोगों के आने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक जय लाल शर्मा और कानूनगो ने दोनों व्यक्तियों को नजदीकी सीएचसी साहिया में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेजा. स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दोनों को होम क्वारंटाइन के निर्देश दिये गये हैं.
पढ़ें: कोरोना वॉरियर्स का किया गया नोटों की माला से सम्मान, बढ़ाया हौसला
साहिया मंडी के व्यापारी मनोज पवार ने बताया कि मंडी में हर दिन मटर की बोली लगाई जाती है. इसी दौरान दो अनजान लोगों के पहुंचने पर इसकी सूचना राजस्व थानाध्यक्ष को दी गई.
सीएचसी साहिया के अधीक्षक डॉ विक्रम सिंह ने बताया स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लाए गये दोनों लोगों में कोरोना वायरस का कोई संक्रमण नहीं मिला हैं. हालांकि एहतियात के तौर पर उनको होम क्वारंटाइन के निर्देश दिए गये हैं.
वहीं, साहिया के राजस्व उप निरीक्षक जयलाल शर्मा ने बताया कि मंडी में दो अनजान लोगों को देखकर मंडी व्यापारियों में हड़कंप मच गया. दोनों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हें होम क्वारंटाइन करने के निर्देश दिये गये.