मसूरी: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच पूरा देश 17 मई तक लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन के दौरान प्राकृतिक और सामाजिक तौर पर कई बदलाव देखने को मिले. मसूरी में शिव अरोड़ा और पूरन सिंह ने लॉकडाउन के दौरान हुए बदलावों को रिकॉर्ड किया और उसपर एक डॉक्यूमेंट्री तैयार की. जिसे दोनों ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया.
ये भी पढ़ें: भगवान बदरी विशाल के लिए सुहागिनों ने निकाला तिल का तेल, 15 मई को खुलेंगे कपाट
शिव अरोड़ा और पूरन सिंह मसूरी में फोटो स्टूडियो चलाते हैं. लॉकडाउन के दौरान खाली बैठने पर बोरियत महसूस करने पर दोनों ने प्राकृतिक बदलावों को अपने कैमरे में कैद किया. इसके साथ ही उन्होंने फ्रंटलाइन पर तैनात कोरोना वॉरियर्स को भी कैमरे में कैद कर डॉक्यूमेंट्री में जगह दी.
शिव अरोड़ा के मुताबिक लॉकडाउन ऐतिहासिक घटना है. डॉक्यूमेंट्री के जरिए हम इसे यादगार पल के तौर पर संजो कर आने वाली पीढ़ी को सौपेंगे. वहीं अब शिव अरोड़ा और पूरन सिंह लॉकडाउन-2 के ऊपर डॉक्यूमेंट्री बनाने में जुट गए हैं.