विकासनगर: त्यूणी अटाल मोटर मार्ग पर एक पिकअप करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत की सूचना है. भार वाहन खाई में गिरने की सूचना पर त्यूणी थाना प्रभारी आशीष रवियान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौके पर मौजूद अन्य लोगों की मदद से दोनों शवों को खाई से निकाला, जिसके बाद पुलिस ने शवों को सीएचसी त्यूणी अस्पताल मोर्चरी भेज दिया गया.
त्यूणी थाना प्रभारी आशीष रवियान ने बताया त्यूणी से अटाल की ओर एक पिकअप जा रही थी, जो त्यूणी से करीब 15 से 20 किमी आगे ग्राम प्लासू के पास करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें चालक व एक अन्य सवार था, जिनकी मौके पर मौत हो गई. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पंचायत नामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि वोहन में केवल दो ही लोग सवार थे.
पढ़ें- पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता केदार सिंह फोनिया का निधन, CM धामी ने जताया शोक
थाना प्रभारी आशीष रवियान ने बताया कि मृतकों के नाम सुलेमान पुत्र गनी (निवासी ग्राम रिक्षाणु थाना त्यूणी) हैं. सुलेमान (50) वाहन चला रहा था. दूसरे मृतक का नाम सुनील चौहान पुत्र केसर सिंह चौहान (निवासी-थंगाड, तहसील चौपाल, थाना नेरवा, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश) है, जिसकी उम्र करीब 35 वर्ष है.