ETV Bharat / state

देहरादूनः दो लोगों ने पंखे से लटककर की आत्महत्या, रिस्पना नदी में मिली एक और लाश - रिस्पना नदी में मिली लाश

देहरादून के डालनवाला और मोहकमपुर में 2 लोगों ने फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों ही घटनाओं में पुलिस को किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. वहीं रिस्पना नदी पर एक शख्स की लाश मिली है.

Dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 8:22 PM IST

देहरादूनः थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत एनक्लेव विहार में मंगलवार रात पिता और बेटे के बीच हुई मारपीट के बाद बुधवार सुबह पिता ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों को जानकारी मिलते ही शख्स को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल में डॉक्टर ने शख्स को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

एनक्लेव विहार निवासी 40 वर्षीय अशोक यादव ऑटो रिक्शा चलाने का काम करता है. अशोक यादव के साथ घर में उसकी पत्नी और दो बेटे और एक बेटी रहती है. जानकारी के मुताबिक अशोक यादव का बड़ा बेटा मुकुल यादव शराब पीने का आदि है. जिस कारण मुकुल द्वारा अक्सर अपने पिता के साथ मारपीट हुआ करती थी. मंगलवार रात भी मुकुल यादव ने शराब पीकर अपने पिता अशोक यादव के साथ मारपीट की. वहीं बुधवार सुबह अशोक यादव ने अपने कमरे में लगे पंखे से लटक कर फांसी लगा ली. परिजनों को जानकारी मिलते ही अशोक यादव को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने अशोक यादव को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ेंः पुलिस ने किया राहुल हत्याकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार

वहीं देहरादून के ही थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत मोहकमपुर में 35-नंबर फाटक के पास 55 वर्षीय त्रिलोक ने अपने घर के कमरे में फंदे से लटक का फांसी लगा ली. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि त्रिलोक लंबे समय से टीबी की बीमारी से ग्रसित था. साथ ही त्रिलोक आस-पड़ोस के लोगों से मांग कर खाना खाया करता था.

उधर थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के रिस्पना नदी सैनिक कॉलोनी के पास एक शख्स की लाश नदी में मिली. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकाला. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त भरत प्रसाद निवासी भारूवाला के रूप में की है. पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

देहरादूनः थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत एनक्लेव विहार में मंगलवार रात पिता और बेटे के बीच हुई मारपीट के बाद बुधवार सुबह पिता ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों को जानकारी मिलते ही शख्स को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल में डॉक्टर ने शख्स को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

एनक्लेव विहार निवासी 40 वर्षीय अशोक यादव ऑटो रिक्शा चलाने का काम करता है. अशोक यादव के साथ घर में उसकी पत्नी और दो बेटे और एक बेटी रहती है. जानकारी के मुताबिक अशोक यादव का बड़ा बेटा मुकुल यादव शराब पीने का आदि है. जिस कारण मुकुल द्वारा अक्सर अपने पिता के साथ मारपीट हुआ करती थी. मंगलवार रात भी मुकुल यादव ने शराब पीकर अपने पिता अशोक यादव के साथ मारपीट की. वहीं बुधवार सुबह अशोक यादव ने अपने कमरे में लगे पंखे से लटक कर फांसी लगा ली. परिजनों को जानकारी मिलते ही अशोक यादव को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने अशोक यादव को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ेंः पुलिस ने किया राहुल हत्याकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार

वहीं देहरादून के ही थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत मोहकमपुर में 35-नंबर फाटक के पास 55 वर्षीय त्रिलोक ने अपने घर के कमरे में फंदे से लटक का फांसी लगा ली. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि त्रिलोक लंबे समय से टीबी की बीमारी से ग्रसित था. साथ ही त्रिलोक आस-पड़ोस के लोगों से मांग कर खाना खाया करता था.

उधर थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के रिस्पना नदी सैनिक कॉलोनी के पास एक शख्स की लाश नदी में मिली. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकाला. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त भरत प्रसाद निवासी भारूवाला के रूप में की है. पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.