देहरादून: इस 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य गठन को 20 साल पूरे हो जाएंगे. इन 20 सालों में राज्य ने क्या खोया है और क्या पाया है ? इस पर भी समीक्षा की जाएगी. तो वहीं, 9 नवंबर 2020 को हर साल की तरह इस बार भी सरकार एक भव्य कार्यक्रम करने जा रही है, जिसमें कई नई योजनाओं की शुरुआत की जाएगी, इन्हीं में से दो बड़े तोहफे हैं, जो राज्यवासियों को देने जा रही है.
ये हैं वो 2 बड़ी सौगात
स्मार्ट राशन कार्ड
राज्य स्थापना दिवस पर सरकार स्मार्ट राशन कार्ड यानी वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत स्मार्ट कार्ड लॉन्च करेगी. विभागीय स्तर पर इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस योजना के तहत तकरीबन 30 लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारकों को स्मार्ट राशन कार्ड से जोड़ा जाएगा. राशन कार्ड के स्मार्ट हो जाने से फायदा यह होगा कि राज्य और राज्य के बाहर किसी भी स्थान पर स्मार्ट कार्ड धारक को सरकारी योजनाओं के तहत राशन मिल पाएगा और राशन कार्ड प्रत्येक यूनिट के आधार पर लिंक होगा, जिससे पारदर्शिता को भी बढ़ावा मिलेगा.
पढ़ें- दीपावली के बाद धर्मनगरी में होगा पुलिस का कड़ा पहरा, ये है वजह ?
परिवहन सेवा होगी ऑनलाइन
राज्य स्थापना दिवस के मौके पर उत्तराखंड परिवहन तंत्र भी अपने आप को अपग्रेड करने जा रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 9 नवंबर, 2020 को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत परिवहन की सभी सेवाओं को ऑनलाइन अपग्रेडेशन में लांच करेंगे. उत्तराखंड परिवहन विभाग में सारथी और वाहन पोर्टल के माध्यम से विभाग की तकरीबन 50 से ज्यादा सेवाएं अब तक ऑनलाइन की जा चुकी है. जल्द ही एक दर्जन से ज्यादा और स्कीम ऑनलाइन रजिस्टर्ड हो जाएंगी. जिसके बाद वाहनों की खरीद से लेकर पंजीकरण और लाइसेंस इत्यादि की तमाम सेवाएं ऑनलाइन शुरू कर दी जाएंगी.