देहरादूनः उत्तराखंड में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जहां एक तरफ नए शहर विकसित करने की कोशिशें की जा रही है तो वहीं दो हिल स्टेशन भी बनाए जाएंगे. इसका मकसद पर्यटकों को आकर्षित करना है. ताकि, बाकी हिल स्टेशन पर भारी दबाव कम हो.
उत्तराखंड में पर्यटकों को नए पर्यटन स्थल के रूप में विकल्प देने और मौजूदा पर्यटक स्थलों पर भारी दबाव को कम करने के लिए राज्य सरकार नए डेस्टिनेशन तैयार करने में जुटी हुई है. इसी दिशा में जहां पूरे प्रदेश में 8 टाउनशिप तैयार करने को लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है तो वही दों हिल स्टेशन भी स्थापित किए जाने के प्रयास शुरू कर दिए गए है. सरकार की कोशिश है कि उत्तराखंड में दो नए हिल स्टेशन विकसित किए जाएं, जहां पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके.
![Hill Station in Uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-07-2023/18991278_tungnath.jpg)
एक गढ़वाल तो दूसरा कुमाऊं में हिल स्टेशन विकसित करने का प्रयासः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ से भी इसके लिए अधिकारियों को ऐसे दो स्टेशन चयनित करने और उस पर काम करने के लिए कहा गया है. अधिकारियों का प्रयास है कि राज्य में एक हिल स्टेशन गढ़वाल मंडल जबकि, दूसरा हिल स्टेशन कुमाऊं मंडल में विकसित किया जाए. इससे तमाम हिल स्टेशन पर पर्यटकों के भारी दबाव को भी कम किया जा सकेगा. देश और विदेश के पर्यटक भी हिल स्टेशन के रूप में राज्य में नए विकल्प को पा सकेंगे.
![Hill Station in Uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-07-2023/18991278_rudranath1.jpg)
उत्तराखंड में टाउनशिप बनाने की कवायदः उधर, दूसरी तरफ पहले ही सरकार नई टाउनशिप तैयार करने पर काम कर रही है. इसमें पांच टाउनशिप मैदानी जिलों में बनाई जाएंगी तो वहीं तीन टाउनशिप पर्वतीय जिलो में तैयार की जाएंगी. टाउनशिप को विकसित करने के लिए उधम सिंह नगर, देहरादून, रामनगर, नैनीताल समेत कुछ दूसरी जगहों को चयनित किया गया है. फिलहाल, पहले चरण में इन सभी टाउनशिप को विकसित किया जाएगा और यहां नियोजित इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार होगा.