देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज कोरोना संक्रमण के 2 नए मरीज सामने आए. अब प्रदेशभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है. आज राज्य से सात संक्रमित मरीज उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. अब तक कुल 18 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.
सोमवार को 333 लोगों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए. जबकि 111 लोगों के सैंपल की जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिल गई. इसमें दो संक्रमित पाए गए. जबकि बाकी 109 लोगों के सैंपल कोरोना नेगेटिव आया है.
पढ़े: बदरी-केदार धाम के इतिहास में पहली बार 15 दिन लेट खुलेंगे कपाट, जानें बड़ी वजह
खास बात यह है कि प्रदेश भर से आज 7 मरीज उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए. इसमें 2 मरीज देहरादून से, तीन मरीज उधम सिंह नगर से और दो मरीज नैनीताल से डिस्चार्ज हुए. इस तरह प्रदेश में अब कुल 18 संक्रमित मरीज उपचार के बाद ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी ले चुके हैं. बताया जा रहा है कि सोमवार को संक्रमित पाए गए दोनों मरीज भी जमातियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.