ETV Bharat / state

देहरादून में पकड़े गए दो 'मुन्ना भाई', दूसरे छात्र की जगह पहुंचे थे परीक्षा देने - मुन्ना भाई

देहरादून में एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ के परीक्षा भर्ती के दौरान दो 'मुन्ना भाई' पकड़ में आए हैं. पुलिस की पूछताछ में युवकों ने दूसरे छात्र के स्थान पर परीक्षा देने की बात कबूल की है. साथ ही इसके एवज में दोनों आरोपियों ने मोटी रकम भी वसूल की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 10:52 AM IST

देहरादून: थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ के अलग-अलग पदों पर भर्ती परीक्षा के दौरान दो 'मुन्ना भाई' पकड़े गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने परीक्षा केंद्र पहुंचकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही दोनों युवकों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई चल रही है. वहीं दोनों युवक जिन अभ्यर्थियों की जगह पर परीक्षा देने आए थे, उनकी भी तलाश की जा रही है.

प्रेम नगर स्थित एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के सेंट्रल हेड विकास रस्तोगी ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके परीक्षा केंद्र पर बृहस्पतिवार को एसएससी की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ के अलग-अलग पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें द्वितीय और तृतीय पाली की परीक्षा के समय उनके स्टाफ की ओर से परीक्षा केंद्र में एंट्री के दौरान दो युवकों को पकड़ा गया. दोनों युवकों के पास मौजूद परीक्षा प्रवेश पत्र और पहचान पत्र में लगी फोटो अलग-अलग थी. स्टाफ द्वारा जब दोनों युवकों से पूछताछ की गई तो पता चला कि दोनों युवक अन्य अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देने आए हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में नकल विरोधी कानून में पहला मुकदमा दर्ज, भाई की जगह वन दरोगा भर्ती परीक्षा दे रहा युवक गिरफ्तार

थाना प्रेमनगर पीड़ी भट्ट ने बताया कि विकास रस्तोगी की शिकायत पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की पूछताछ में युवकों ने अपना नाम विवेक कुमार और सीखू कुमार बताया है, दोनों युवक बिहार के रहने वाले हैं. जो राजस्थान के अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने आए थे. दोनों आरोपियों ने इसके एवज में अभ्यर्थियों से मोटी रकम तय की थी. दोनों की तलाशी लेने पर मूल अभ्यर्थियों से एडवांस में ली गई नगदी और अपनी फोटो लगाकर मूल अभ्यर्थियों के नाम से बनाए गए फर्जी पहचान पत्र बरामद हुए हैं. पुलिस अब अभ्यर्थी अशोक मीणा और कृष्ण कुमार मीणा निवासी राजस्थान की तलाश कर रही,जिनके बदले यह दोनों परीक्षा देने आए थे.

देहरादून: थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ के अलग-अलग पदों पर भर्ती परीक्षा के दौरान दो 'मुन्ना भाई' पकड़े गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने परीक्षा केंद्र पहुंचकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही दोनों युवकों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई चल रही है. वहीं दोनों युवक जिन अभ्यर्थियों की जगह पर परीक्षा देने आए थे, उनकी भी तलाश की जा रही है.

प्रेम नगर स्थित एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के सेंट्रल हेड विकास रस्तोगी ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके परीक्षा केंद्र पर बृहस्पतिवार को एसएससी की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ के अलग-अलग पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें द्वितीय और तृतीय पाली की परीक्षा के समय उनके स्टाफ की ओर से परीक्षा केंद्र में एंट्री के दौरान दो युवकों को पकड़ा गया. दोनों युवकों के पास मौजूद परीक्षा प्रवेश पत्र और पहचान पत्र में लगी फोटो अलग-अलग थी. स्टाफ द्वारा जब दोनों युवकों से पूछताछ की गई तो पता चला कि दोनों युवक अन्य अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देने आए हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में नकल विरोधी कानून में पहला मुकदमा दर्ज, भाई की जगह वन दरोगा भर्ती परीक्षा दे रहा युवक गिरफ्तार

थाना प्रेमनगर पीड़ी भट्ट ने बताया कि विकास रस्तोगी की शिकायत पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की पूछताछ में युवकों ने अपना नाम विवेक कुमार और सीखू कुमार बताया है, दोनों युवक बिहार के रहने वाले हैं. जो राजस्थान के अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने आए थे. दोनों आरोपियों ने इसके एवज में अभ्यर्थियों से मोटी रकम तय की थी. दोनों की तलाशी लेने पर मूल अभ्यर्थियों से एडवांस में ली गई नगदी और अपनी फोटो लगाकर मूल अभ्यर्थियों के नाम से बनाए गए फर्जी पहचान पत्र बरामद हुए हैं. पुलिस अब अभ्यर्थी अशोक मीणा और कृष्ण कुमार मीणा निवासी राजस्थान की तलाश कर रही,जिनके बदले यह दोनों परीक्षा देने आए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.