देहरादून/रुद्रपुर: प्रदेश के उधम सिंह नगर जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 57 पहुंच गई है. अब तक कोरोना पॉजिटिव 36 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं 21 कोरोना के एक्टिव मरीजों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. जिसमें देहरादून के 14, हरिद्वार के 09, नैनीताल जिले के 02 और उधम सिंह नगर के तीन कोरोना के एक्टिव मरीज शामिल है.
गुरुवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक 551 मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, अब तक कुल 6100 मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. लेकिन अभी लैब से 156 कोरोना के संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है. गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से 178 कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए, जिसमें देहरादून से 37, हरिद्वार जिले से 14, नैनीताल से 37, अल्मोड़ा जिले से 10, रुद्रप्रयाग जिले से 1, निजी लैब से 31, उधम सिंह नगर से 38, उत्तरकाशी जिले से 10 मरीजों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं.
ये भी पढ़ें: सचिवालय में सीनियर IFS ने कोरोना का इलाज बताकर कर्मचारियों में बांट दी होम्योपैथी दवा
अब तक कुल 6565 मरीजों के सैम्पल लैब भेजे जा चुके हैं. वहीं अभी तक प्रदेश भर में 15470 लोगों को होम क्वारंटाइन और 2221 लोगों को फैसिलिटी क्वारंटाइन में रखा जा चुका है, वहीं, दूसरी तरफ राज्य में अभी तक कुल 1034953 Arogya Setu ऐप के यूजर्स हैं.