देहरादून: विकासनगर क्षेत्र के पछवादून में लूट करने आए नकाबपोश हथियारबंद दो बदमाशों को सहारनपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश चल रही है. पुलिस गिरफ्त में आए दोनों बदमाशों के कब्जे से 2 कंट्री मेड तमंचे, तीन जिंदा कारतूस बरामद किये गए हैं. तीनों बदमाश पश्चिमी उत्तर प्रदेश, देवबंद सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं.
शोरगुल के कारण भाग खड़े हुए थे बदमाश: घटना 1 अक्टूबर, 2021 की है. विकासनगर क्षेत्र के गीता भवन पंजाबी कॉलोनी से पुलिस को रात को सूचना मिली थी कि व्यवसायी शिवनाथ सहगल के घर पर तीन अज्ञात हथियारबंद बदमाश घुस गए हैं. उन्होंने घर की एक महिला को जान से मारने की नीयत से हवा में फायर किया. हालांकि, इस बीच परिवार के अन्य लोगों ने शोर मचा दिया. मौके की नजाकत को देखते हुए बदमाश हवा में फायर करते हुए मौके से फरार हो गए.
उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पंजाबी कॉलोनी पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायतकर्ता परिवार की तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
सीसीटीवी से खोज निकाले बदमाश: एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी के मुताबिक, विकासनगर क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी में इस लूट के प्रयास मामले की गंभीरता को देखते हुए पांच टीमें अलग-अलग रूप में गठित कर बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगाई गई थीं. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे को जांचा गया. इस दौरान रात्रि गश्त में तैनात पुलिसकर्मियों को सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध लोगों की फोटो मिली, जिसके आधार पर चेकिंग और सेना का अभियान चलाया गया.
सीसीटीवी से मेल खाते फोटो को मुखबिर से पहचान कराने पर पता चला कि यह गिरोह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है. पुलिस की टीमें सहारनपुर पहुंचीं, जहां छानबीन करने के बाद अभियुक्त सिद्धार्थ चौधरी (पुत्र कुलदीप चौधरी निवासी ग्राम रामपुरा थाना देवबंद सहारनपुर), अभियुक्त अभिनव चौधरी उर्फ विक्की (पुत्र स्वर्गीय सतीश कुमार थाना देवबंद जिला सहारनपुर) और तीसरे अभियुक्त साहिब (पुत्र इमरान निवासी देवबंद सहारनपुर) के ठिकाने की पहचान की गई.
पढ़ें- टिहरी: 400 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत, एक घायल
पार्टी में बना था लूट का प्लान: गिरफ्तार सिद्धार्थ चौधरी और अभिनव चौधरी ने पूछताछ में बताया गया कि लगभग 10 से 15 दिन पहले दोनों रुड़की के लक्सर में एक पार्टी में मिले थे. यहां सिद्धार्थ ने बताया था कि वो पहले विकासनगर में रह चुका है, जहां पर उसने एक व्यापारी का घर चिन्हित किया हुआ है. पार्टी में ही लूट का प्लान बनाया गया और तीसरे अभियुक्त साहिब को शामिल कर लूट की योजना बनायी गई.
क्या था प्लॉन: 1 अक्टूबर को तीनों बदमाश शाम के 5 बजे सहारनपुर बस अड्डे से बस में बैठकर देहरादून विकासनगर पंजाबी कॉलोनी पहुंचे. यहां उन्होंने चिन्हित व्यापारी के घर की रेकी की. रात लगभग 12:15 के आस-पास घर की दीवार फांदकर अंदर घुसे और दरवाजा खटखटाया. एक महिला ने दरवाजा खोला, जिसे तमंचे के बल पर अंदर ले गए. अंदर दो महिलाएं बिस्तर पर लेटी थीं.
लुटेरों को देखकर महिलाएं चीखने चिल्लाने लगीं तो बदमाशों ने उन्हें पिस्टल दिखाकर चुप रहने के लिए बोला और जेवरात, रुपया-पैसा सामने रखने को कहा लेकिन तब तक घर के अन्य लोगों ने भी शोर मचाना शुरू कर दिया. ये देख बदमाश दो फायर करते हुए मौके से फरार हो गए. पुलिस तभी से उनकी तलाश कर रही थी.