विकासनगर: बुधवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के आदूवाला गांव के पास इंफ्रा माइक्रो प्रॉफिट सोसाइटी के कर्मचारी से 2 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है. बाइक सवार बदमाशों ने कर्मचारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूट को अंजाम दिया. कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित साबिर अली हरपालपुर में इंफ्रा माइक्रो प्रॉफिट सोसाइटी में कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं. बुधवार सुबह दो लाख रुपये नकदी को लेकर पीड़ित आदू वाला गांव में सोसायटी के सदस्यों को पैसे बांटने जा रहे था. बताया जा रहा है कि दो बाइक सवारों ने सोसाइटी कर्मी के आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूट को अंजाम दिया. लूट की वारदात से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं, पुलिस सीसीटीवी कैमरा फुटेज को खंगाल कर आरोपियों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक शुरू, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
कोतवाल विकासनगर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि साबिर अली हरबर्टपुर स्थित इंफ्रा माइक्रो प्रॉफिट सोसाइटी में कर्मचारी के रूप में कार्यरत है. जो दो लाख रुपये की नकदी लेकर हरबर्टपुर से आदूवाला गांव जा रहे था. तभी रास्ते में 2 बाइक सवारों ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच में जुट गई है.