ETV Bharat / state

उत्तराखंड परिवहन निगम के दो कर्मचारी निलंबित, 12 के खिलाफ चार्जशीट

author img

By

Published : Feb 18, 2021, 3:10 PM IST

उत्तराखंड परिवहन निगम ने दो कर्मचारियों को निलंबित करते हुए 12 अन्य कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट जारी की है.

two-employees suspended
उत्तराखंड परिवहन निगम के दो कर्मचारी निलंबित

देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम लगातार अपने कर्मचारियों को लेकर सख्ती बरत रहा है. इसके तहत निगम ने रुड़की में संविदा चालक के साथ मारपीट के मामले में रुड़की डिपो के कनिष्ठ लिपिक और वरिष्ठ लिपिक को आरोपी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ विभिन्न मामलों में निगम प्रबंधन की ओर से 12 रोडवेज कर्मचारियों को आरोप पत्र जारी किया है. इसमें उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन और रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के सदस्य भी शामिल हैं.

बता दें उत्तराखंड परिवहन निगम प्रबंधन के सख्त रवैये को लेकर निगम कर्मचारी यूनियन में खासी नाराजगी है. उत्तराखंड परिवहन कर्मचारी यूनियन के महामंत्री अशोक चौधरी के मुताबिक जिन मामलों में निगम प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है, वह पूरी तरह से निराधार है. इसके साथ ही जिन मामलों में भी चार्जशीट जारी हुई है, उन सभी मामले में पुलिस जांच हो रही है.

ये भी पढ़ें: रेल रोको अभियान : पटरियों पर बैठकर किसानों ने रोकी ट्रेनें, दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन बंद

उत्तराखंड परिवहन कर्मचारी यूनियन के महामंत्री अशोक चौधरी की ओर से यह साफ किया गया है कि निगम की ओर से बेवजह कर्मचारियों को परेशान करने के लिए आरोप पत्र जारी किए जा रहे हैं. लेकिन इससे कर्मचारियों का हौसला नहीं टूटने वाला है. कर्मचारी आगे भी निगम के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे.

देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम लगातार अपने कर्मचारियों को लेकर सख्ती बरत रहा है. इसके तहत निगम ने रुड़की में संविदा चालक के साथ मारपीट के मामले में रुड़की डिपो के कनिष्ठ लिपिक और वरिष्ठ लिपिक को आरोपी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ विभिन्न मामलों में निगम प्रबंधन की ओर से 12 रोडवेज कर्मचारियों को आरोप पत्र जारी किया है. इसमें उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन और रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के सदस्य भी शामिल हैं.

बता दें उत्तराखंड परिवहन निगम प्रबंधन के सख्त रवैये को लेकर निगम कर्मचारी यूनियन में खासी नाराजगी है. उत्तराखंड परिवहन कर्मचारी यूनियन के महामंत्री अशोक चौधरी के मुताबिक जिन मामलों में निगम प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है, वह पूरी तरह से निराधार है. इसके साथ ही जिन मामलों में भी चार्जशीट जारी हुई है, उन सभी मामले में पुलिस जांच हो रही है.

ये भी पढ़ें: रेल रोको अभियान : पटरियों पर बैठकर किसानों ने रोकी ट्रेनें, दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन बंद

उत्तराखंड परिवहन कर्मचारी यूनियन के महामंत्री अशोक चौधरी की ओर से यह साफ किया गया है कि निगम की ओर से बेवजह कर्मचारियों को परेशान करने के लिए आरोप पत्र जारी किए जा रहे हैं. लेकिन इससे कर्मचारियों का हौसला नहीं टूटने वाला है. कर्मचारी आगे भी निगम के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.