ऋषिकेश: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार के द्वारा ऋषिकेश में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया. जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
उत्तराखंड में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहती है. यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरना शुरू कर दिया है. ऋषिकेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं इस शिविर का शुभारंभ उत्तराखंड प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार के द्वारा किया गया.
यह भी पढे़ं-पर्यटक की गंगा के बीच हुक्का पीने की फोटो हुई वायरल, लोगों में नाराजगी
जिला संगठन महामंत्री अरुण मित्तल ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए मूल मंत्र दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य यह है कि आने वाले 2022 के चुनाव में एक बार फिर से बीजेपी की जीत हो और त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया जाए.