काशीपुर/ देहरादून: काशीपुर में आज से भाजपा प्रदेश संगठन की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक अगले दो दिनों तक चलेगी. बैठक में प्रदेश संगठन के सभी पदाधिकारियों के साथ-साथ उत्तराखंड बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम और सह प्रभारी रेखा वर्मा भी शामिल होंगी. काशीपुर में उत्तराखंड बीजेपी की इस बैठक में पांचों लोकसभा सांसद भी बुलाए गए हैं. इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रदेश संगठन की जिम्मेदारी तय करेगा. साथ ही चुनाव की रणनीति तय करेगा.
उत्तराखंड भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया काशीपुर में प्रदेश संगठन स्तर की बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक कल तक चलेगी. उन्होंने बताया राष्ट्रीय स्तर पर हुई बैठक में जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उनकी समीक्षा बैठक में की जाएगी. इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर के पार्टी किस तरह से आगे बढ़ेगी उसको लेकर के रणनीति तैयार की जाएगी. तमाम सांसदों और पार्टी के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी भी बैठक में तय की जाएगी.
उन्होंने बताया प्रदेश स्तर पर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जो कार्यक्रम तय होने हैं वह भी इस बैठक में फाइनल किये जाएंगे. उन्होंने बताया अब तक जो कार्यक्रम चल रहे हैं उनकी समीक्षा के साथ-साथ प्रदेश की पांचो लोकसभा सीटों पर तैनात किए गए पूर्णकालिक विस्तारकों की समीक्षा भी की जाएगी. 2024 लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर पूर्णकालिक विस्तारक तैनात किए जाने हैं. जिसको लेकर के रणनीति तैयार की जा रही है. विस्तारकों के प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित होने हैं. इसे लेकर भी फैसला लिया जाना है. उन्होंने कहा भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गई है.