ऋषिकेशः अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में बीते 24 घंटे के भीतर विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. इसके अलावा 32 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 6 स्थानीय लोग भी शामिल हैं.
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि सहारनपुर निवासी 47 वर्षीय महिला को बीती 13 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था. महिला डायबिटीज और हाईपरटेंशन की पेशेंट थी. उसे बीते दो सालों से सांस लेने में तकलीफ थी, महिला को पूरे शरीर में दर्द की भी शिकायत थी. महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था. जहां मरीज की इलाज के दौरान कॉर्डियक अरेस्ट से मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हुए स्वस्थ, कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
दूसरा मामला रामनगर, हरिद्वार के रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग का है. वो भी डायबिटीज और हाईपरटेंशन से ग्रसित थे. बुजुर्ग को सांस लेने में तकलीफ और गले में दर्द की शिकायत थी. जिन्हें बीते 6 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. जबकि, कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें कोविड आईसीयू में रखा गया था, जहां गुरुवार की रात मरीज की मौत हो गई.