ETV Bharat / state

रुद्रपुरः शराब पीकर ड्यूटी करते पकड़े गए दो सिपाही, SSP ने सस्पेंड कर दिए जांच के आदेश

शराब पीकर ड्यूटी करने और अभद्रता करने के मामले में एसएसपी ने दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही मामले की जांच सीओ को सौंप दी है.

SSP udham singh nagar
SSP udham singh nagar
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 8:55 PM IST

रुद्रपुरः जिलाधिकारी की गार्ड ड्यूटी में शराब पीने और पोस्टमार्टम ड्यूटी के दौरान मृतक के परिजनों से अभद्रता करने के मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही मामले की जांच सीओ रुद्रपुर और सीओ सितारगंज को सौंप दी है.

अनुशासनहीनता को लेकर उधम सिंह नगर के कप्तान दलीप सिंह कुंवर ने दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. इससे पहले थाने में शराब पीकर अभद्रता करने के मामले में एसएसपी ने दरोगा को निलंबित किया था.

पढ़ेंः PM की फोटो के सहारे ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा, मास्टरमाइंड सहित चार गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी के गार्ड ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल प्रकाश चंद्र ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में था. इसकी शिकायत एसएसपी तक पहुंची. मामले में एसएसपी ने हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया. इसके अलावा पोस्टमार्टम ड्यूटी के दौरान शराब पीकर मृतक के परिजनों से अभद्रता करने के मामले में कांस्टेबल राजीव चंद्रा को भी निलंबित किया गया है. निलंबित कांस्टेबल नानकमत्ता थाने में तैनात था.

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि अनुशासनहीनता के मामले में दो सिपाहियों को निलंबित किया गया है. उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान अगर कोई भी अनुशासनहीनता करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रुद्रपुरः जिलाधिकारी की गार्ड ड्यूटी में शराब पीने और पोस्टमार्टम ड्यूटी के दौरान मृतक के परिजनों से अभद्रता करने के मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही मामले की जांच सीओ रुद्रपुर और सीओ सितारगंज को सौंप दी है.

अनुशासनहीनता को लेकर उधम सिंह नगर के कप्तान दलीप सिंह कुंवर ने दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. इससे पहले थाने में शराब पीकर अभद्रता करने के मामले में एसएसपी ने दरोगा को निलंबित किया था.

पढ़ेंः PM की फोटो के सहारे ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा, मास्टरमाइंड सहित चार गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी के गार्ड ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल प्रकाश चंद्र ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में था. इसकी शिकायत एसएसपी तक पहुंची. मामले में एसएसपी ने हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया. इसके अलावा पोस्टमार्टम ड्यूटी के दौरान शराब पीकर मृतक के परिजनों से अभद्रता करने के मामले में कांस्टेबल राजीव चंद्रा को भी निलंबित किया गया है. निलंबित कांस्टेबल नानकमत्ता थाने में तैनात था.

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि अनुशासनहीनता के मामले में दो सिपाहियों को निलंबित किया गया है. उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान अगर कोई भी अनुशासनहीनता करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.