रुद्रपुरः जिलाधिकारी की गार्ड ड्यूटी में शराब पीने और पोस्टमार्टम ड्यूटी के दौरान मृतक के परिजनों से अभद्रता करने के मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही मामले की जांच सीओ रुद्रपुर और सीओ सितारगंज को सौंप दी है.
अनुशासनहीनता को लेकर उधम सिंह नगर के कप्तान दलीप सिंह कुंवर ने दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. इससे पहले थाने में शराब पीकर अभद्रता करने के मामले में एसएसपी ने दरोगा को निलंबित किया था.
पढ़ेंः PM की फोटो के सहारे ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा, मास्टरमाइंड सहित चार गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी के गार्ड ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल प्रकाश चंद्र ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में था. इसकी शिकायत एसएसपी तक पहुंची. मामले में एसएसपी ने हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया. इसके अलावा पोस्टमार्टम ड्यूटी के दौरान शराब पीकर मृतक के परिजनों से अभद्रता करने के मामले में कांस्टेबल राजीव चंद्रा को भी निलंबित किया गया है. निलंबित कांस्टेबल नानकमत्ता थाने में तैनात था.
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि अनुशासनहीनता के मामले में दो सिपाहियों को निलंबित किया गया है. उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान अगर कोई भी अनुशासनहीनता करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.