मसूरी: देहरादून लाइब्रेरी रोड आइटीबीपी गेट के सामने दो गाड़ियों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिससे वाहनों में सवार 5 लोगों में से एक 14 वर्षीय युवक घायल हो गया. जिसे 108 की मदद से मसूरी सिविल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस कोतवाल देवेंद्र असवाल के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन
मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि मसूरी-देहरादून-लाइब्रेरी रोड पर दो कारों की आमने सामने की टक्कर हो गई. दोनों ही कारें तेज गति में थी जो आइटीबीपी के गेट के मोड पर टकरा गई. जिसमें दोनों कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?
कार में सवार एक 14 वर्षीय युवक को चोट आई है. जिसे अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि यूके07-एबी- 5133 मसूरी से देहरादून की ओर जा रही थी. जिसको प्रज्वल तिवारी, निवासी पेसिफिक स्टेट देहरादून चला रहे थे.
वहीं, दूसरी कार डीएल 2020-टीआर चालक प्रशांत चौहान, निवासी कालाघड़ी बहादराबाद, हरिद्वार चला रहे थे. घटना में प्रशांत चौहान के बेटे कार्तिक को चोट आई है. उन्होंने कहा कार के एयर बैग्स खुलने से बड़ा हादसा होते-होते बच गया.