ETV Bharat / state

टौंस नदी में नहाने गए B.Tech के दो छात्र बहे, SDRF ने शवों को किया रेस्क्यू

author img

By

Published : Oct 8, 2019, 4:43 PM IST

पुलिस ने टौंस नदी में बहे दोनों छात्रों की तालाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा. काफी देर बाद एसडीआरफ को दोनों के शव बरमाद हुआ है. दोनों छात्रों के शवों को पुलिस को सौंप दिया गया है.

घटना स्थल की तस्वीर

देहरादून: गढ़ी कैंट थाना क्षेत्र में चंद्रोटी गांव के पास टौंस नदी में नहाने गए बी.टेक के दो छात्र बह गए थे. पुलिस ने दोनों छात्रों के शवों को बरामद कर लिया है. मृतकों को पहचान अंशुमन शुक्ला (17) निवासी गोड़ा और सचिन पुंडीर (19) निवासी सहसपुर, देहरादून के रूप में हुई है.

जानकारी मुताबिक, दशहरे वाले दिन मगंलवार को अंशुमन शुक्ला और सचिन अपने एक अन्य दोस्त के साथ चंद्रोटी गांव के गए थे, जहां अंशुमन शुक्ला और सचिन तो टौंस नदी में नहाने चले गए, जबकि तीसरा छात्र नदी के किनारे पर ही बैठा हुआ था. इस दौरान अंशुमन और सचिन नदी के तेज बहाव में बह गए. तीसरे छात्र ने तत्काल इसका सूचना स्थानीय लोगों और पुलिस को दी.

dehradun
घटना स्थल की तस्वीर

पढ़ें- वन्यजीव सप्ताह: दुर्लभ वन्यजीवों के संरक्षण पर हुआ मंथन, पोस्टरों का किया विमोचन

पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों के साथ दोनों छात्रों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. कुछ दूरी पर पर एसडीआरएफ ने दोनों छात्रों के शवों को बरामद कर लिया. फिलहाल, पुलिस दोनों छात्रों के बारे में अन्य जानकारियों को जुटा रही है.

देहरादून: गढ़ी कैंट थाना क्षेत्र में चंद्रोटी गांव के पास टौंस नदी में नहाने गए बी.टेक के दो छात्र बह गए थे. पुलिस ने दोनों छात्रों के शवों को बरामद कर लिया है. मृतकों को पहचान अंशुमन शुक्ला (17) निवासी गोड़ा और सचिन पुंडीर (19) निवासी सहसपुर, देहरादून के रूप में हुई है.

जानकारी मुताबिक, दशहरे वाले दिन मगंलवार को अंशुमन शुक्ला और सचिन अपने एक अन्य दोस्त के साथ चंद्रोटी गांव के गए थे, जहां अंशुमन शुक्ला और सचिन तो टौंस नदी में नहाने चले गए, जबकि तीसरा छात्र नदी के किनारे पर ही बैठा हुआ था. इस दौरान अंशुमन और सचिन नदी के तेज बहाव में बह गए. तीसरे छात्र ने तत्काल इसका सूचना स्थानीय लोगों और पुलिस को दी.

dehradun
घटना स्थल की तस्वीर

पढ़ें- वन्यजीव सप्ताह: दुर्लभ वन्यजीवों के संरक्षण पर हुआ मंथन, पोस्टरों का किया विमोचन

पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों के साथ दोनों छात्रों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. कुछ दूरी पर पर एसडीआरएफ ने दोनों छात्रों के शवों को बरामद कर लिया. फिलहाल, पुलिस दोनों छात्रों के बारे में अन्य जानकारियों को जुटा रही है.

Intro:pls-नोट- अपडेट संसोधन स्क्रिप pls नोट-डेक्स ,इस खबर से संबंधित घटनास्थल के फोटोग्राफ ईमेल द्वारा भेजे गए हैं. summary- राजपुर क्षेत्र की चन्द्रोटी गाँव के पास टोंस नदी में नहाते वक्त B. tech के दो छात्रों की हुई मौत, दोनों के शव बरामद। देहरादून- राजपुर क्षेत्र के अंर्तगत चन्द्रोटी गाँव के समीप टोंस नदी में नहाते वक्त मंगलवार दो B.tech के छात्र बहने इलाकें में सनसनी फैल गई। नदी तेज़ बहाव की चपेट में आने से दोनों छात्र की मौत हो गई हैं। केंट पुलिस और SDRF टीम ने सर्च कर दोनों के मृतक छात्रों के शव बरामद कर लिए है। पुलिस जानकारी के मुताबिक घटना के समय 3 छात्र मित्र नदी में नहाने के लिए गए थे एक छात्र नदी किनारे बैठा था,जबकि दो अन्य छात्र नदी के तेज बहाव में नहाते समय बहते हुए चले गए। अपने दोनों साथियों को को नदी में बहता देख बाहर बैठे छात्र ने स्थानीय लोगों को और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों छात्रों के शव बरामद किए गए। उधर इससे पहले घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची केंट व राजपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर नदी में बहने वाले छात्रों की तलाश में अभियान चलाया... जिसके बाद कुछ दूरी पर एक छात्र का शव बरामद कर लिया गया जबकि दूसरे लापता छात्र को का शव भी SDRF द्वारा बरामद कर लिया गया हैं। बरामद हुए मृतक छात्र की पहचान सचिन पुंडीर उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई, SDRF ने शव को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है। हादसे में शिकार हुई दोनों मृतकों के नाम व पता 1-अंशुमन शुक्ला उम्र 17 वर्ष निवासी गोंडा उत्तर प्रदेश 2-सचिन पुंडीर पुत्र सुभाष पुंडीर निवासी सहसपुर देहरादून 19 वर्ष


Body:जानकारी के मुताबिक राजपुर क्षेत्र के अंर्तगत चन्द्रोंटी गांव के समीप बहने वाली टोंस नदी में दशहरे की पिकनिक मानने तीन छात्र गए .. घटना के वक्त एक छात्र नदी किनारे बैठा था जबकि अंशुमन शुक्ला और सचिन पुंडीर नाम के 2 छात्र नदी में नहाते समय एकाएक तेज बहाव की चपेट में आकर बहते चले गए। उधर अपने साथियों को नदी में बहता देख नदी किनारे बैठे छात्र ने स्थानीय युवकों और पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कैंट राजपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों से मिलकर सर्च के दौरान एक छात्र का शव बरामद किया. जबकि दूसरे लापता छात्र के शव को एसडीआरएफ सर्च अभियान चलाकर बरामद किया। पुलिस द्वारा तलाशी के छात्र की पहचान अंशुमन शुक्ला उम्र 17 वर्ष निवासी गोंडा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। जबकि SDRF द्वारा बरामद किये गए 19 वर्षीय छात्र की पहचान सचिन पुंडीर पुत्र सुभाष पुंडीर निवासी सहसपुर देहरादून के रूप में हुई है। फ़िलहाल छात्रों के बारे में अन्य तरह की जानकारी जुटाई जा रही हैं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.