ETV Bharat / state

विकासनगर में दो चोर गिरफ्तार, पुलिस को 80 CCTV फुटेज खंगालने पर मिली सफलता - विकासनगर में दो चोर गिरफ्तार

विकासनगर पुलिस ने चोरी की घटनाओं में शामिल दो चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के सामान के साथ एक लाख रुपए कैश भी बरामद किया है.

vikasnagar police
विकासनगर पुलिस
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 5:05 PM IST

विकासनगर: सेलाकुई थाना क्षेत्र में बीते दिनों जिला सहकारी बैंक सहित कई जगहों पर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, चार्जर, माउस और नकदी बरामद की है.

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे करीब 80 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया. जिसमें दो अभियुक्त इस घटना में लिप्त पाए गए. जिसके आधार पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एबीसी बेयरिंग कंपनी के पास अभियुक्त रिजवान एवं शहजाद को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की घटना में चोरी किया गया लैपटॉप, मोबाइल फोन, चार्जर माउस एवं नकदी बरामद की है.

ये भी पढ़ें: काशीपुर में पकड़ा गया 'बीड़ी' नाम का स्मैक तस्कर, भाई भी गिरफ्तार

थाना प्रभारी मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने स्मैक खरीदने के लिए चोरी की बात कुबूली है. पुलिस के मुताबिक आरोपी कम पैसों में चोरी का सामान बेचकर स्मैक खरीदते थे. पुलिस के मुताबिक शहजाद पूर्व में भी थाना सहसपुर से चोरी की घटना में जेल जा चुका है. इनके कब्जे से एक लैपटॉप, एक एंड्रॉयड फोन, एक चार्जर, माउस और एक लाख 5 हजार रुपए कैश बरामद हुए हैं.

विकासनगर: सेलाकुई थाना क्षेत्र में बीते दिनों जिला सहकारी बैंक सहित कई जगहों पर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, चार्जर, माउस और नकदी बरामद की है.

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे करीब 80 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया. जिसमें दो अभियुक्त इस घटना में लिप्त पाए गए. जिसके आधार पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एबीसी बेयरिंग कंपनी के पास अभियुक्त रिजवान एवं शहजाद को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की घटना में चोरी किया गया लैपटॉप, मोबाइल फोन, चार्जर माउस एवं नकदी बरामद की है.

ये भी पढ़ें: काशीपुर में पकड़ा गया 'बीड़ी' नाम का स्मैक तस्कर, भाई भी गिरफ्तार

थाना प्रभारी मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने स्मैक खरीदने के लिए चोरी की बात कुबूली है. पुलिस के मुताबिक आरोपी कम पैसों में चोरी का सामान बेचकर स्मैक खरीदते थे. पुलिस के मुताबिक शहजाद पूर्व में भी थाना सहसपुर से चोरी की घटना में जेल जा चुका है. इनके कब्जे से एक लैपटॉप, एक एंड्रॉयड फोन, एक चार्जर, माउस और एक लाख 5 हजार रुपए कैश बरामद हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.