देहरादून: देशभर में कोरोना महामारी फैली हुई है. वर्तमान में पूरे देश में लॉकडाउन भी चल रहा है. उधर, राजधानी देहरादून में लॉकडाउन होने की वजह से लोगों को रोजमर्रा की सब्जियां खरीदने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से निर्णय लिया गया है, मोबाइल वैन के जरिए लोगों के घरों तक सब्जियां पहुंचाई जाएंगी.
लॉकडाउन की वजह से लोगों की दिकक्तों को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर 4 अप्रैल यानी शनिवार से करीब 20 मोबाइल वैन पूरे शहर में चलाई जाएंगी. जिससे लोगों के घरों तक मंडी रेट पर सब्जियां पहुंचाई जा सकें, जिसका समय सुबह सात बजे से रखा गया है. वहीं, ये मोबाइल वैन उन क्षेत्रों में भी जाएंगी, जहां गरीब लोग रहते हैं.
ये भी पढ़ें: 2 दिन बाद खुले बैंकों में उमड़ी भीड़, प्रशासन सोशल डिस्टेंस बनाने में जुटा
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी में 4 अप्रैल से लगभग 20 मोबाइल वैन राज्य सरकार चलवाने जा रही है. ये मोबाइल वैन उन सभी क्षेत्रों में जाकर लोगों को सब्जियां उपलब्ध करवाएंगी, जहां गरीब तबके के लोग रहते हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि इन मोबाइल वैनों से सब्जियां मंडी के दामों पर ही मिलेंगी.