ETV Bharat / state

FIR फेम कविता कौशिक ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, फैंस के साथ खिंचवाई फोटो - कविता कौशिक पहुंचीं कुंभ

बिग बॉस से बाहर होने के बाद अपनी धार्मिक यात्रा पर उत्तराखंड आईं कविता कौशिक ने देहरादून और मसूरी की हसीन वादियों का लुत्फ उठाया. इस दौरान उन्होंने सड़कों पर अपने प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाई.

Kavita Kaushik Religious Tour
Kavita Kaushik Religious Tour
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 3:35 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 3:42 PM IST

देहरादून: बिग बॉस से बाहर होने के बाद छोटे पर्दे की अदाकारा कविता कौशिक इन दिनों आध्यात्मिक यात्रा पर अपने पति के साथ उत्तराखंड आयी हुई हैं. दो दिन पहले उन्होंने धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ नगरी के दर्शन किए, साथ ही गंगा में डुबकी लगाई और उसके बाद राजधानी देहरादून के प्रसिद्ध भगवान शिव के मंदिर टपकेश्वर में माथा टेका.

अपने परिवार के साथ कविता कौशिक.

इस दौरान खास बात यह रही कि कविता कौशिक को टपकेश्वर मंदिर में एक साथ कई सांप भी दिखें. जिसके बाद उन्होंने अपनी इस यात्रा को ना केवल सफल बताया बल्कि दून की हसीन वादियों को भी उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करके खूबसूरत बताया है.

Kavita Kaushik Religious Tour
कविता कौशिक ने फैंस के साथ खिंचवाई फोटो.

धर्मनगरी हरिद्वार में जहां चंद्रमुखी चौटाला के नाम से प्रसिद्ध कविता कौशिक को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी, वहीं कुंभ मेले में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने भी उनके साथ सेल्फी ली. इस दौरान कविता कौशिक ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वह तो सिर्फ रील लाइफ में पुलिस का किरदार निभा रही थीं, जबकि कड़कड़ाती ठंड में सुबह हो या शाम कुंभ में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी उनसे कई ज्यादा कठिन है. कौशिक कनखल स्थित अपने गुरु के आश्रम में भी कुछ देर के लिए रुकी थीं.

पढ़ें- कुंभ आयोजित कराना योगी से सीखें अधिकारी- स्वामी कैलाशानंद गिरी

फिलहाल, इस यात्रा से लौटने के बाद वह पंजाबी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी. लिहाजा, अपने परिवार के साथ वह समय बिताना चाहती हैं और इसी वजह से उन्होंने उत्तराखंड जैसी खूबसूरत जगह को चुना.

देहरादून: बिग बॉस से बाहर होने के बाद छोटे पर्दे की अदाकारा कविता कौशिक इन दिनों आध्यात्मिक यात्रा पर अपने पति के साथ उत्तराखंड आयी हुई हैं. दो दिन पहले उन्होंने धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ नगरी के दर्शन किए, साथ ही गंगा में डुबकी लगाई और उसके बाद राजधानी देहरादून के प्रसिद्ध भगवान शिव के मंदिर टपकेश्वर में माथा टेका.

अपने परिवार के साथ कविता कौशिक.

इस दौरान खास बात यह रही कि कविता कौशिक को टपकेश्वर मंदिर में एक साथ कई सांप भी दिखें. जिसके बाद उन्होंने अपनी इस यात्रा को ना केवल सफल बताया बल्कि दून की हसीन वादियों को भी उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करके खूबसूरत बताया है.

Kavita Kaushik Religious Tour
कविता कौशिक ने फैंस के साथ खिंचवाई फोटो.

धर्मनगरी हरिद्वार में जहां चंद्रमुखी चौटाला के नाम से प्रसिद्ध कविता कौशिक को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी, वहीं कुंभ मेले में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने भी उनके साथ सेल्फी ली. इस दौरान कविता कौशिक ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वह तो सिर्फ रील लाइफ में पुलिस का किरदार निभा रही थीं, जबकि कड़कड़ाती ठंड में सुबह हो या शाम कुंभ में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी उनसे कई ज्यादा कठिन है. कौशिक कनखल स्थित अपने गुरु के आश्रम में भी कुछ देर के लिए रुकी थीं.

पढ़ें- कुंभ आयोजित कराना योगी से सीखें अधिकारी- स्वामी कैलाशानंद गिरी

फिलहाल, इस यात्रा से लौटने के बाद वह पंजाबी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी. लिहाजा, अपने परिवार के साथ वह समय बिताना चाहती हैं और इसी वजह से उन्होंने उत्तराखंड जैसी खूबसूरत जगह को चुना.

Last Updated : Jan 18, 2021, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.