ETV Bharat / state

कांवड़ियों से भरे ट्रक का हुआ बेक्र फेल, चालक की चालाकी से बची 18 जिंदगी - truck accident

नीलकंठ मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे एक कांवड़ियों से भरे ट्रक का ब्रेक फेल हो गया, लेकिन चालक ने ब्रेक फेल होने के बावजूद ट्रक सवार लोगों को बचा लिया. जिससे ट्रक सवार 18 लोगों की जिंदगी बच गई.

truck accident
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 11:30 PM IST

ऋषिकेशः तीर्थनगरी में एक कांवड़ियों से भरे ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया. जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया. इस दौरान चालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय दिखाते हुए ट्रक को सड़क किनारे ही पलट दिया. जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. हादसे के वक्त ट्रक में 18 लोग सवार थे.

जानकारी के मुताबिक सावन के दूसरे सोमवार पर एक ट्रक में 18 लोग सवार होकर नीलकंठ मंदिर जलाभिषेक के लिए जा रहे थे. तभी काली मंदिर के पास अचानक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया, लेकिन चालक ने ब्रेक फेल होने के बावजूद ट्रक सवार लोगों को बचा लिया. हालांकि कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं.

ये भी पढे़ंः शर्म हे उत्तराखंडः बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं ने ले ली महिला की जान, कौन देगा जुड़वा नवजात को मां का प्यार?

गनीमत ये रही कि ट्रक का ब्रेक फेल तीव्र मोड़ और ढलान से पहले ही हो गया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि ट्रक सहारनपुर के छुटमलपुर से आ रहा था.

ऋषिकेशः तीर्थनगरी में एक कांवड़ियों से भरे ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया. जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया. इस दौरान चालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय दिखाते हुए ट्रक को सड़क किनारे ही पलट दिया. जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. हादसे के वक्त ट्रक में 18 लोग सवार थे.

जानकारी के मुताबिक सावन के दूसरे सोमवार पर एक ट्रक में 18 लोग सवार होकर नीलकंठ मंदिर जलाभिषेक के लिए जा रहे थे. तभी काली मंदिर के पास अचानक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया, लेकिन चालक ने ब्रेक फेल होने के बावजूद ट्रक सवार लोगों को बचा लिया. हालांकि कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं.

ये भी पढे़ंः शर्म हे उत्तराखंडः बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं ने ले ली महिला की जान, कौन देगा जुड़वा नवजात को मां का प्यार?

गनीमत ये रही कि ट्रक का ब्रेक फेल तीव्र मोड़ और ढलान से पहले ही हो गया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि ट्रक सहारनपुर के छुटमलपुर से आ रहा था.

Intro:ऋषिकेश--उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के छुटमलपुर पुर से ऋषिकेश आरहा एक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया,तभी ट्रक चालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रक को सड़क के किनारे पलटा दिया और एक बड़े हादसे से 18 लोगों को बचा लिया,ये सभी लोग नीलकण्ठ महादेव मंदिर भगवान शिव को जलाभिषेक के लिए जा रहे थे।


Body:वी/ओ--जानकारी के मुताबिक सावन के दूसरे सोमवार को एक ट्रक पर 18 लोगों का एक दल नीलकण्ठ मंदिर जलाभिषेक के लिए जा रहे थे तभी अचानक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को सड़क के किनारे पलटा दिया और बड़ा हादसा होने से बचा लिया,हालांकि कुछ लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं, आपको बता दें कि जिस जगह पर ट्रक के चालक ने ब्रेक फेल होने के बावजूद लोगों को बचा लिया लेकिन अगर वह ट्रक थोड़ा सा और आगे बढ़ता तो तीव्र मोड़ और ढलान होने की वजह से एक बहुत ही बड़ा हादसा हो सकता था।


Conclusion:वी/ओ--पुलिस के मुताबिक एक यात्री द्वारा नटराज चौक पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश को सूचना दी कि ब्रेक फेल हो जाने के कारण अभी अभी काली मंदिर साथ मोड़ के पास कांवरियों का एक बड़ा ट्रक पलट गया है। जिस पर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश द्वारा तत्काल वायरलेस एवं फोन के माध्यम से थाना, 108, एंबुलेंस, चीता मोबाइल, एवं रिजर्व पुलिस बल को सूचना देकर तत्काल घटनास्थल पर बुलाया गया।प्राप्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई, जिस पर पुलिस अधीक्षक देहात एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए,और सभी घायलों को चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.