देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में इंडस्टस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (आईएयू) के प्रतिनिधियों और शासन के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान एसोसिएशन की समस्याओं और सुझाव पर कार्रवाई किए जाने को लेकर चर्चा हुई. सीएम ने में कहा कि प्रदेश में उद्योगों के अनुकूल नीतियां निर्धारित किये जाने के बावजूद भी उद्यमियों की कोई समस्या हो तो उसका त्वरित समाधान किया जाना चाहिए. उन्होंने आईएयू को प्रदेश में एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने और विभिन्न समस्याओं की त्वारित कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
बता दें कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने जिलास्तरीय अधिकारियों को उद्यमियों के साथ अच्छा व्यवहार करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के सख्त निर्देश दिए. उन्होंने श्रम, उद्योग और सिडकुल आदि, उद्यमिता विकास से जुड़े जिलास्तरीय अधिकारियों के कार्य व्यवहार की जांच करने के भी निर्देश दिये हैं. उन्होंने उद्यमियों से अपेक्षा की कि वे समय-समय पर अपनी समस्याओं से विभागीय प्रमुखों को भी अवगत कराए जिससे औद्योगिक विकास में तेजी आ सके.
इसके साथ ही सीएम ने उद्यमियों का ऊधम सिंह नगर की भांति मेरा सामाजिक दायित्व के तहत प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतरी के लिये कार्य करने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि उधमसिंह नगर में इस योजना के तहत 1100 स्कूलों को 528 स्कूलों में संयोजित कर उन्हें उद्यमियों ने गोद लेकर परिवहन, स्मार्ट क्लास और अध्यापकों की संख्या दोगुनी करने के साथ ही पढ़ाई का बेहतर वातावरण सृजित किया है. इसी प्रकार ही जनपद के 8 अस्पतालों का उच्चीकरण कर उन्हें हाईटेक बनाया गया है. साथ ही उन्होंने एसोसिएशन की मांग पर प्रत्येक जनपद में ईएसआई अस्पताल के लिये भूमि उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं.