ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गूगल CEO को लिखा पत्र, उत्तराखंड में निवेश का दिया न्योता - CM wrote to Google about investment in uttarakhand

राज्य में आईटी सेक्टर के क्षेत्र में निवेश करने के लिए गूगल जैसी बड़ी कंपनी को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आमंत्रण भेजा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को अनुरोध करते हुए एक पत्र लिखा है.

trivendra-singh-rawat-wrote-letter-to-google-ceo
CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गूगल CEO को लिखा पत्र
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 7:28 PM IST

देहरादून: इस कोरोना काल में डिजिटल और टेक्नोलॉजी का बड़ा योगदान रहा है. इनके जरिए बहुत सी सेवाएं लोगों तक पहुंचाई गई. इससे ही लोगों को घर बैठे देश-दुनिया की जानकारी मिली. डिजिटल और टेक्नोलॉजी की महता को समझते हुए उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से बात की. जिसमें उन्होंने सुंदर पिचाई से प्रदेश में निवेश करने का अनुरोध किया है.

राज्य में आईटी सेक्टर के क्षेत्र में निवेश करने के लिए गूगल जैसी बड़ी कंपनी को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आमंत्रण भेजा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को अनुरोध करते हुए एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि छोटे शहरों में आईटी क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. कोविड-19 महामारी से विकास के वैकल्पिक मॉडल पर काम करने की जरूरत भी महसूस भी की जा रही है.

पढ़ें- महाकुंभ की बैठक में अधिकारियों से खफा मदन कौशिक, छोड़ी बैठक और निकल गए बाहर

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गूगल द्वारा भारत में निवेश की योजना के तहत उत्तराखंड को भी इसमें शामिल करने का अनुरोध किया है. वहीं, सरकार की तरफ से गूगल को इसके मद्देनजर हर प्रकार के सहयोग करने की भी बात कही गई है.

पढ़ें-महाकुंभ की बैठक में अधिकारियों से खफा मदन कौशिक, छोड़ी बैठक और निकल गए बाहर

उधर, मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव को इस संबंध में गूगल के साथ बात करने के निर्देश भी दिये गये हैं. मौजूदा वक्त में तकनीक हर किसी राज्य की प्राथमिकता में शुमार है. जिसके कारण गूगल के निवेश को खासा अहम माना जा रहा है.

देहरादून: इस कोरोना काल में डिजिटल और टेक्नोलॉजी का बड़ा योगदान रहा है. इनके जरिए बहुत सी सेवाएं लोगों तक पहुंचाई गई. इससे ही लोगों को घर बैठे देश-दुनिया की जानकारी मिली. डिजिटल और टेक्नोलॉजी की महता को समझते हुए उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से बात की. जिसमें उन्होंने सुंदर पिचाई से प्रदेश में निवेश करने का अनुरोध किया है.

राज्य में आईटी सेक्टर के क्षेत्र में निवेश करने के लिए गूगल जैसी बड़ी कंपनी को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आमंत्रण भेजा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को अनुरोध करते हुए एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि छोटे शहरों में आईटी क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. कोविड-19 महामारी से विकास के वैकल्पिक मॉडल पर काम करने की जरूरत भी महसूस भी की जा रही है.

पढ़ें- महाकुंभ की बैठक में अधिकारियों से खफा मदन कौशिक, छोड़ी बैठक और निकल गए बाहर

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गूगल द्वारा भारत में निवेश की योजना के तहत उत्तराखंड को भी इसमें शामिल करने का अनुरोध किया है. वहीं, सरकार की तरफ से गूगल को इसके मद्देनजर हर प्रकार के सहयोग करने की भी बात कही गई है.

पढ़ें-महाकुंभ की बैठक में अधिकारियों से खफा मदन कौशिक, छोड़ी बैठक और निकल गए बाहर

उधर, मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव को इस संबंध में गूगल के साथ बात करने के निर्देश भी दिये गये हैं. मौजूदा वक्त में तकनीक हर किसी राज्य की प्राथमिकता में शुमार है. जिसके कारण गूगल के निवेश को खासा अहम माना जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.