ETV Bharat / state

राजनाथ से मिले त्रिवेंद्र, चौखुटिया में हवाई पट्टी बनाने पर बातचीत - कुआंवाला में कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर के लिए रक्षा मंत्रालय

दिल्ली में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले सीएम त्रिवेंद्र
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले सीएम त्रिवेंद्र
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 5:45 PM IST

देहरादून: दिल्ली दौरे पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर उत्तराखंड के विकास कार्यों को लेकर चर्चा कर रहे हैं. मंगलवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री को देहरादून में प्रस्तावित कोस्ट गार्ड रिक्रूटमेंट सेंटर की जानकारी देते हुए बताया कि कुआंवाला में कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर के लिए रक्षा मंत्रालय को सशुल्क भूमि प्रस्तावित की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के निकट चौखुटिया में हवाई पट्टी बनाने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है. गैरसैंण के समीप होने के साथ ही सामरिक दृष्टि से भी इसका बहुत महत्व है.

ये भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र का केंद्रीय जलशक्ति मंत्री से राज्य की लंबित योजनाओं को स्वीकृति देने का अनुरोध

मुख्यमंत्री ने धारचूला से लिपुलेख तक सड़क संपर्क स्थापित कर मानसरोवर यात्रा के लिए लिंक रोड शुरू किए जाने पर रक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया. दोनों नेताओं के बीच रुद्रप्रयाग जिले में सैनिक स्कूल स्थापित किए जाने पर भी चर्चा हुई.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा में उत्तराखंड के जवानों का हमेशा बड़ा योगदान रहा है. केंद्र द्वारा उत्तराखंड को हर संभव सहयोग दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री को जोशीमठ क्षेत्र में आपदा के बाद संचालित राहत व बचाव कार्यों की भी जानकारी दी.

देहरादून: दिल्ली दौरे पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर उत्तराखंड के विकास कार्यों को लेकर चर्चा कर रहे हैं. मंगलवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री को देहरादून में प्रस्तावित कोस्ट गार्ड रिक्रूटमेंट सेंटर की जानकारी देते हुए बताया कि कुआंवाला में कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर के लिए रक्षा मंत्रालय को सशुल्क भूमि प्रस्तावित की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के निकट चौखुटिया में हवाई पट्टी बनाने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है. गैरसैंण के समीप होने के साथ ही सामरिक दृष्टि से भी इसका बहुत महत्व है.

ये भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र का केंद्रीय जलशक्ति मंत्री से राज्य की लंबित योजनाओं को स्वीकृति देने का अनुरोध

मुख्यमंत्री ने धारचूला से लिपुलेख तक सड़क संपर्क स्थापित कर मानसरोवर यात्रा के लिए लिंक रोड शुरू किए जाने पर रक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया. दोनों नेताओं के बीच रुद्रप्रयाग जिले में सैनिक स्कूल स्थापित किए जाने पर भी चर्चा हुई.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा में उत्तराखंड के जवानों का हमेशा बड़ा योगदान रहा है. केंद्र द्वारा उत्तराखंड को हर संभव सहयोग दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री को जोशीमठ क्षेत्र में आपदा के बाद संचालित राहत व बचाव कार्यों की भी जानकारी दी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.