देहरादून: प्रदेश में प्रवासियों की घर वापसी को लेकर राज्य सरकार लगातार काम में जुटी है. अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों को बस, ट्रेन और अन्य वाहनों के जरिए लाने का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज परिवहन सचिव शैलेश बगोली ने आगामी 3 दिनों की कार्य योजनाओं को लेकर जानकारी दी.
परिवहन सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि प्रवासियों की घर वापसी को लेकर 12 मई से 15 मई के बीच उत्तर प्रदेश से लगभग 3800 लोगों को लाया जाएगा. गुजरात के सूरत से आज रात 10 बजे 1400 यात्रियों को विशेष ट्रेन के जरिए हरिद्वार लाया जाएगा. वहीं, बेंगलुरु से आगामी बुधवार को विशेष ट्रेन के जरिए 1200 यात्रियों को हरिद्वार लाया जाएगा.
पढ़ें: लॉकडाउन में सोना खरीदना मुनाफे का सौदा, जानिए कैसे
परिवहन सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि गुजरात, तेलंगाना और अन्य राज्यों में फंसे लोगों का लाने का काम भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राजस्थान से लगभग 1200 यात्रियों को परिवहन निगम की बसों के जरिए उत्तराखंड लाया जाएगा.
परिवहन सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि अन्य राज्यों में फंसे लोगों को लाने के लिये सरकार लगातार काम कर रही है. वहीं, बाहरी राज्यों से जो भी प्रवासी स्वयं के वाहन से उत्तराखंड आना चाहते हैं, उनको भी पास जारी किये जा रहे हैं.