ऋषिकेश: त्रिवेंद्र सरकार लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे उत्तराखंडवासियों को वापस लाने में जुटी हुई है. इसी क्रम में सरकार हरियाणा में फंसे उत्तराखंड के 243 लोगों को वापस लाई है. हरियाणा से सभी लोगों को लेकर बसें ऋषिकेश के श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज पहुंची. जहां स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सभी 243 लोगों को परिवहन निगम की बसों से उनके जिलों के लिए रवाना कर दिया गया.
लॉकडाउन के चलते हरियाणा में नौकरी कर रहे 243 लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था. जिसकी वजह से प्रवासी लोगों ने राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. देर रात बसों द्वारा 243 लोगों को ऋषिकेश लाने का सिलसिला चलता रहा.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के नाम से हुई गंगोत्री धाम में पहली पूजा
ऋषिकेश के उपजिलाधिकारी प्रेमलाल के मुताबिक कुल 9 बसों के जरिए हरियाणा से 243 लोगों को वापस उत्तराखंड लाया गया है. सभी लोगों को कड़ी स्क्रीनिंग के बाद गृह जिलों के लिए भेज दिया गया है.