डोईवाला: त्रिवेंद्र सरकार ने डोईवाला के किसानों को राहत देते हुए 13 करोड़ 85 हजार रुपए की रकम डोईवाला शुगर मिल को देने का आदेश दिया है. लंबे समय से इलाके के किसान गन्ने के भुगतान की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके बाद सरकार ने 19 दिसंबर 2020 तक का गन्ने का भुगतान कर दिया गया है.
डोईवाला शुगर मिल को 13 करोड़ 85 हजार की धनराशि मिली है. डोईवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत ने बताया कि किसानों के शेष राशि का भी जल्द भुगतान कर दिा जाएगा.
ये भी पढ़ें: 4 मार्च को गैरसैंण में पेश होगा प्रदेश का बजट, कुंभ पर SOP जल्द
डोईवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत ने बताया कि किसानों को 19 दिसंबर तक का गन्ने का भुगतान कर दिया गया है और बाकी भुगतान भी 10 दिन के भीतर कर दिया जाएगा.
मनमोहन सिंह रावत ने बताया कि अभी तक डोईवाला शुगर मिल ने 13 लाख 23 हजार 200 कुंतल गन्ने की पेराई कर चुकी है और अभी तक एक लाख 22 हजार 750 बोरे चीनी का उत्पादन हो चुका है और चीनी का रिकवरी रेट भी सवा नौ प्रतिशत रहा है.