देहरादून: उत्तराखंड में प्रवासियों के लगातार संक्रमित होने से सरकार चिंतित है. जिसे देखते हुए सरकार ने इसपर मंथन शुरू कर दिया है. जहां इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक तरफ एहतियात के तौर पर कुछ सुझाव दिए हैं तो वहीं उन्होंने प्रदेश में लागू होने वाले ऑड-ईवन व्यवस्था पर रोक लगा दी है.
आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ प्रवासियों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर बैठक की. जिसके बाद उन्होंने यह स्वीकार किया है कि सरकार ने राहत देने के लिए जो फैसले लिए थे, उसके चलते राज्य में कोरोना ने तेजी से पैर पसार लिये हैं. बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 122 हो चुकी है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार के छूट देने से वायरस में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में वो लोगों को सुझाव देना चाहते हैं कि कोरोना वायरस को लेकर बताई गई तमाम सावधानियों का सभी लोग पालन करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे 112 नंबर पर कॉल करनी चाहिए.
पढ़ें- कांग्रेस नेता का बयान, बिना क्वारंटीन हुए लोगों से मिल रहे बीजेपी नेता
इसके अलावा एक और बड़ा फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश में लागू होने वाले ऑड-ईवन फॉर्मूले पर भी रोक लगा दी है. ऑड-ईवन व्यवस्था से लोगों को हो रही व्यवहारिक परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने ये निर्णय लिया है. इस संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं.