देहरादून: कमलेश भट्ट के परिजन देहरादून से अनुमति पत्र के साथ दिल्ली रवाना हो चुके हैं. आज देर रात कमलेश भट्ट का शव अबुधाबी से दिल्ली पहुंचेगा. जिसके लिए कमलेश के परिजन पिछले कई दिनों इंतजार कर रहे थे, अब वो आने ही वाली है. कमलेश के परिजन राज्य सरकार की अनुमति के बाद दिल्ली रवाना हुए है.
बता दें उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने टिहरी के सेमवाल गांव निवासी भट्ट परिवार की परेशानियों को समझते हुए कमलेश के शव को दिल्ली एयरपोर्ट से लाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की है. सीएम के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट और ओएसडी धीरेंद्र पंवार ने इसकी पुष्टि की थी. जिसके बाद आज देर शाम कमलेश के परिजन राजधानी देहरादून से एंबुलेंस में दिल्ली के लिए रवाना हुए.
पढ़ें- लॉकडाउन और बारिश के बीच दुल्हनियां लेने पहुंचा दूल्हा, लॉकडाउन का किया पालन
आज देर रात कमलेश भट्ट का शव अबुधाबी से दिल्ली एयरपोर्ट लाया जाएगा, जहां से एंबुलेंस के जरिए कमलेश के शव को राज्य सराकर की मदद से ऋषिकेश लाया जाएगा.
पढ़ें- बेटे की एक झलक पाने की चाह में पथराई माता-पिता की आंखें, मां- बोली एक बार दिखा दो चेहरा
इससे पहले कमलेश भट्ट के परिवार ने माली हालत का हवाला देकर त्रिवेंद्र सरकार से मदद की अपील करते हुए भावुक संदेश दिया था. जिसमें उन्होंने उत्तराखंड सरकार से कमलेश के पार्थिव शरीर को लाने की व्यवस्था करने की बात कही है. कमलेश के चचेरे भाई विमलेश भट्ट ने कहा था कि पहले बमुश्किल से उनके परिवार ने एंबुलेंस और पैसों की व्यवस्था की थी. अब परिवार के पास इसके लिए पैसे ही नहीं हैं. उन्होंने कहा अब राज्य सरकार को इसकी व्यवस्था करनी चाहिए ताकि गरीबी रेखा से भी नीचे के इस परिवार को थोड़ा राहत मिल सके. जिस पर परिवार को रोहत देते हुए राज्य सरकार ने कमलेश के शव को दिल्ली से ऋषिकेश तक लाने की बात कही है
बता दें आज रात के एक बजे कमलेश का शव दुबई से भारत पहुंचेगा. रात 2:30 बजे तक एयरपोर्ट से बाहर आएगा कमलेश का शव कमलेश के शव. कमलेश के शव के साथ दो और शव भी अबु धाबी से भारत आ रहे हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसकी पुष्टि की है.