देहरादून: तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने वाली सायरा बानो आज भाजपा में शामिल हो गयी. सायरा बानो ने उत्तराखंड भाजपा में सदस्यता ली है. प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर कई प्रदेश पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
उधम सिंह नगर जिले से आने वाली सायरा बानो ने पहली दफा तीन तलाक मामले को न्यायालय तक पहुंचाया था. जिसके बाद लड़ाई इतनी लंबी चली की मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. उसके बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर तीन तलाक का मुद्दा कानून में तब्दील हो गया है. आज तीन तलाक के खिलाफ बने कानून को लेकर कई मुस्लिम महिलाएं अपने आप को सुरक्षित पाती हैं.
ये भी पढ़ें: यौन शोषण केस: बढ़ सकती है विधायक महेश नेगी की मुश्किलें, दिल्ली के होटल से मिले अहम सबूत
मुस्लिम महिलाओं के हित में लाए गए इस कानून का भाजपा श्रेय लेती रही है. वहीं, सायरा बानो के भाजपा में शामिल होने से पार्टी के नेता खुश नजर आ रहे हैं. उत्तराखंड भाजपा प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने उन्हें सदस्यता दिलवाई. वहीं, इस मौके पर प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन, कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल सहित कई प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे.